Cyclone Pawan Update: अरब सागर में उठ रहा है पवन चक्रवात, तमिलनाडु समेत इन राज्यों में तूफान और भारी बारिश की चेतावनी

Cyclone Pawan Update: तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में हो रही तेज बारिश के बीच दक्षिण भारत में एक बार फिर चक्रवात का अलर्ट जारी हुआ है. अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे साइक्लोन पवन यानी चक्रवात पवन उठने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुदुच्चेरी समेत लक्षद्वीप, कर्नाटक, केरल राज्यों में तूफान और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Cyclone Pawan Update: अरब सागर में उठ रहा है पवन चक्रवात, तमिलनाडु समेत इन राज्यों में तूफान और भारी बारिश की चेतावनी

Aanchal Pandey

  • December 3, 2019 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तरी हिंद महासागर और अरब सागर में अगले 12 घंटों के भीतर साइक्लोन पवन उठ सकता है. अरब सागर में विक्षोभ के कारण चक्रवात उठ सकता है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में लक्षद्वीप, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और केरल में राज्य में आंधी तूफान आने और तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है. साथ ही बुधवार और गुरुवार को इन राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. दूसरी तरफ तमिलनाडु में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है.

मौसम एजेंसियों के मुताबिक अरब सागर में निम्न दाब क्षेत्र बन रहा है, जल्द ही यह साइक्लोन में बदल जाएगा. हालांकि पवन साइक्लोन का भारत में ज्यादा असर नहीं दिखाई देगा. क्योंकि यह चक्रवात उत्तर-पश्चिम की ओर मुड़कर सोमालिया तट की तरफ चला जाएगा. फिर भी मौसम विभाग ने दक्षिण भारतीय राज्यों में अगले दो दिनों के भीतर आंधी तूफान आने और भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक मंगलवार रात लक्ष्यद्वीप में भारी बारिश होगी. वहीं कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पुदुच्चेरी में आंधी तूफान की स्थिति बनेगी. अरब सागर में ऊंची लहरें उठ सकती हैं. मछुआरों को अगले 24 घंटों तक समंदर में नहीं उतरने की चेतावनी दी गई है. अगले 12 घंटों तक दक्षिण भारत के अरब सागर तटीय इलाकों में 40-70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

तमिलनाडु में बारिश से दो दर्जन लोगों की मौत-
पुदुच्चेरी और तमिलनाडु में 29 नवंबर से भारी बारिश हो रही है. पिछले पांच दिनों में तमिलनाडु में बारिश से 25 लोगों की जान चली गई है. एक दिन पहले ही कोयंबटूर में भारी बारिश के बाद एक इमारत की दीवार ढह गई थी जिसमें कुल 17 लोगों की मौत हो गई थी. अगले 48 घंटों में राज्यभर में और भी तेज बारिश होने की संभावना है.

Also Read ये भी पढ़ें-

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के साथ पड़े ओले, बढ़ेगी ठंड

राजधानी में डेंगू से साल की पहली मौत, बिहार में भी फैला डेंगू मच्छर का आतंक, जानें डेंगू होने पर ब्लड प्लेटलेट्स गिरने से बचाने के लिए क्या करें

Tags

Advertisement