Big Bout League 2019, Odisha Warriors vs Punjab Panthers, MC Mary Kom: सोमवार 2 दिसंबर को ओडिशा वॉरियर्स और पंजाब पैंथर्स के पहले मुकाबले के साथ बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग की शुरुआत होने जा रही है. इस मैच में मशहूर भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम मुख्य आकर्षण रहेंगी. मैरी कॉम पंजाब पैंथर्स की टीम से खेल रही हैं. बिग बाउट लीग का पहला मुकाबला नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में खेला जाएगा.
नई दिल्ली : बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग की शुरुआत सोमवार 2 दिसंबर से होने जा रही है. पहले दिन ओडिशा वॉरियर्स और पंजाब पैंथर्स के बीच मुकाबले के साथ ही बिग बाउट लीग का शुभारम्भ हो जाएगा. गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, नोएडा में होने वाले मुकाबले का मुख्य आकर्षण छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन एमसी मैरी कॉम रहेंगी, जो पंजाब पैंथर्स की ओर से फ्लाईवेट वर्ग में चुनौती रखेंगी. मुकाबले शाम सात बजे से शुरू होंगे जिनका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, प्राग न्यूज़, एंडी और प्लस चैनल पर किया जाएगा.
मैरी कॉम ने कहा कि इस साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जो कुछ हुआ, वह उनके लिए एक सीख है और अब ओलिम्पिक की तैयारियों के लिए वह इससे सबक लेंगी. बिग बाउट लीग अपनी तैयारियों का जायजा लेने का एक अच्छा मंच है. उनका इस लीग का पहला मुक़ाबला ओडिशा वॉरियर्स की सविता से होगा, जो राष्ट्रीय चैम्पयनशिप की ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट हैं जबकि जूनियर वर्ग में वह राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुकी हैं.
इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन मनोज कुमार का मुक़ाबला उज्बेकिस्तान के जे. राखमोनोव से होगा जो यूथ एशियन चैम्पियनशिप के मेडलिस्ट हैं. इसके अलावा नाइजीरियाई खिलाड़ी कोरेडे अदेनजीजी, पीएल प्रसाद, सोनिया लठार, नवीन कुमार और आरशी खानम से भी पंजाब टीम को उम्मीदें हैं जबकि ओडिशा टीम को खासकर सचिन सीवाच, राखमोनोव, नील कमल सिंह, नमन तंवर जैस्मिन और प्रियंका चौधरी से उम्मीदें हैं.
Almost there! 😁
Just ☝ more sleep until we see @MangteC and others in action in the #BigBoutLeague. 🔥#boxing pic.twitter.com/fwRdtgZH8r
— Big Bout (@bigboutleague) December 1, 2019
एमर्जिंग स्पोर्ट्स एंड मीडिया टेक्नोलोजीस प्रा. लि. के अतुल पांडे ने बताया कि इस बार सभी छह टीमों ने दो टीमें तैयार की हैं. यानी हर वजन में उसके पास दो खिलाड़ी हैं. इंजरी की स्थिति में या खिलाड़ी के उपलब्ध न होने पर दूसरी टीम के खिलाड़ी को उतारा जा सकेगा. गौरतलब है कि इस लीग में वर्ल्ड चैम्पियनशिप और ओलिम्पिक के पदक विजेताओं के अलावा कई कॉन्टिनेंटल चैम्पियशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स के चैम्पियन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
🚨 BREAKING 🚨
The #BigBoutLeague fixtures are out and we bet you wouldn't want to miss any of these matches! 💪#BoxingDay pic.twitter.com/Wb53Ni2226
— Big Bout (@bigboutleague) November 30, 2019
दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
पंजाब पैंथर्स – टीम ए एमसी मेरी कॉम, सोनिका लठार, पी.एल प्रसाद, ए खालाकोव, मनोज कुमार, कोरेडे अदेनजीजी, नवीन कुमार और आरशी खानम, टीम बी – दर्शन दूत, प्रीति बेनिवाल, पंकज सैनी, मोहम्मद इब्राहिम, राहिल रपीक संजीत सिंह गिल, सागर छिकारा, सपना शर्मा.
ओडिशा वॉरियर्स – टीम ए – सविता, प्रियंका चौधरी, दीपक, सचिन सीवाच, जे. राखमोनोव, नील कमल सिंह, नमन तंवर, जैस्मिन. टीम बी – शिक्षा, मनीश माउन, जेसुरबेक लातिपोव, गौरव सोलंकी, प्रमोद कुमार, वान्हलीम्पुइया, राहुल पासी, सान्या नेगी.
Also Read ये भी पढ़ें-
Big Bout League 2019 Full Schedule: बिग बाउट लीग 2019, फुल शेड्यूल, टाइम टेबल, फिक्सचर एंड वेन्यू
बॉक्सर मनोज कुमार बोले- मेरे पास नहीं है कोई स्पॉन्सर, बिग बाउट ने जगाई उम्मीद