India Vs West Indies 2019 T20I, ODI Series Full Schedule: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली बहुप्रतीक्षित टी20 और वनडे मैचों की सीरीज 6 दिसंबर से शुरू हो रही है. टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद मे खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 15 अक्टूबर को चेन्नई में खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच से होगी. 22 दिसंबर को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कटक में होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. पिछली भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज की बात की जाए तो टीम इंडिया ने दोनों ही सीरीज में कैरेबियन टीम को मात दी थी. ये टी20 और वनडे सीरीज वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेली गई थी.
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज की शुरुआत होने में पांच दिन बाकी हैं. दोनों टीमें टी20 और वनडे सीरीज को देखते हुए जमकर तैयारी कर रही हैं. लखनऊ में खेली गई वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में एकतरफा जीत दर्ज की. वहीं अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शिकस्त दी. जबकि दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा वहीं आखिरी टी20 मैच मुंबई में होगा.
टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं ओडीआई सीरीज का आखिरी मैच कटक में होगा. वनडे मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया ने साल 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं कैरेबियन टीम को संघर्ष करना पड़ा है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई सीरीज में भारत ने केरैबियन टीम को 2-0 से हराया था. इतनी ही नहीं टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को उसी धरती पर टी20 सीरीज में भी 3-0 से शिकस्त दी. खास बात ये है कि वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ पिछले 6 टी20 मैच लगातार हार चुका है.
India Vs West Indies 2019 T20I, ODI Series Full Schedule:
तारीख | दिन | टीम | मैच | वेन्यू |
6 दिसंबर 2019 | शुक्रवार | भारत बनाम वेस्टइंडीज | पहला टी20 इंटरनेशनल मैच | हैदराबाद |
8 दिसंबर 2019 | रविवार | भारत बनाम वेस्टइंडीज | दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच | तिरुवनंतपुरम |
11 दिसंबर 2019 | बुधवार | भारत बनाम वेस्टइंडीज | तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच | मुंबई |
15 दिसंबर 2019 | रविवार | भारत बनाम वेस्टइंडीज | पहला वनडे मैच | चेन्नई |
18 दिसंबर 2019 | बुधवार | भारत बनाम वेस्टइंडीज | दूसरा वनडे मैच | विशाखापट्टनम |
22 दिसंबर 2019 | रविवार | भारत बनाम वेस्टइंडीज | तीसरा वनडे मैच | कटक |
Also Read: