Narendra Modi Govt Big Anouncement For BSF Jawans: नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 दिसंबर यानी आज रविवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 55वें स्थापना दिवस पर सेना के जवानों को कई तोहफे दिए हैं. दरअसल बीएसएफ के 55 वें स्थापना दिवस पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वीरता पुरस्कार से सम्मानित और शहीद के परिजनों को दिल्ली में सस्ती दरों पर 1 बीएचके मकान 30 लाख का बीमा व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. साथ ही बीएसएफ जवानों को जम्मू से दिल्ली फ्री हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी.
नई दिल्ली. Narendra Modi Government Big Anouncement For BSF Jawans: नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 दिसंबर यानी आज रविवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 55वें स्थापना दिवस पर सेना के जवानों को कई तोहफे दिए हैं. दरअसल बीएसएफ के 55 वें स्थापना दिवस पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वीरता पुरस्कार से सम्मानित और शहीद के परिजनों को दिल्ली में सस्ती दरों पर 1 बीएचके मकान 30 लाख का बीमा व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. सस्ते मकान के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को कहा गया है. इससे शहीद के परिजनों को मदद मिलेगी. साथ ही बीएसएफ जवानों को जम्मू से दिल्ली फ्री हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी.
बता दें कि सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ की स्थापना के 55 वर्ष से पूरे हो चुके है. इसी वजह से सरकार बीएसफ का 55वां स्थापना दिवस मना रही है. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बीएसएफ के 55वें स्थापना दिवस में भाग लिया और जवानों की परेड की सलामी ली. समारोह को संबोधित करते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार अपने परिवार के साथ एक साल में 100 दिन जवानों को बिताने की अनुमति देने के लिए सबकुछ कर रही है. सरकार की तरफ से बीएसएफ को हर सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं.
Nityanand Rai, MoS Home: Delhi Development Authority to provide 1 BHK flats on affordable rates to wives of those who've won gallantry award or who've lost their lives on duty. Under Paramilitary Salary Package Scheme, personal accident insurance amount increased to Rs 30 Lakhs. pic.twitter.com/sl3CgHRWWx
— ANI (@ANI) December 1, 2019
Nityanand Rai, MoS Home Affairs: Indian govt is committed to provide modern technology for the security of our jawans. Govt has increased the retirement age of jawans to 60 years. Jawans posted in Kashmir will be provided free of cost air travel from Jammu to Delhi. pic.twitter.com/OOr6jGyZiH
— ANI (@ANI) December 1, 2019
Nityanand Rai, MoS Home Affairs on 55th Raising Day of BSF: Kartarpur Sahib Corridor at Dera Baba Nanak is secure under Border Security Force. Due to efforts of jawans, enemies have to think multiple times before any intrusion or committing any crime. https://t.co/aY5G8rghhw
— ANI (@ANI) December 1, 2019
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि डेरा बाबा नानक में करतारपुर साहिब कॉरिडोर सीमा सुरक्षा बल के तहत सुरक्षित है. मंत्री ने आगे कहा कि जवानों के प्रयासों के कारण, दुश्मनों को किसी घुसपैठ या किसी अपराध को करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है. भारत सरकार जवानों की सुरक्षा के लिए उन्हें आधुनिक तकनीक प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
रिटायरमेंट की सीमा बढ़ाई गई
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मोदी सरकार ने जवानों की रिटायरमेंट की सीमा बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी है. इसके साथ ही कश्मीर में तैनात जवानों को जम्मू से दिल्ली के लिए मुफ्त हवाई यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी. इस मौके पर बीएसएफ की स्थापना 1965 में हुई थी. बीएसएफ के महानिदेशक विवेक कुमार जौहरी ने कहा कि सीमा के जरिए घुसपैठ की लगातार कोशिशे हो रही हैं. हाल ही में हमने सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए घुसपैठ की घटनाओं से निपटने और उन्हें हैंडल करने के उपाय किए हैं.