London Bridge Attack: ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज पर शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे एक अनजान शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने हमलावर को गोली से मार गिराया है. इस हमले के तार आतंकियों से जुड़े होने की खबरें आ रही हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लंदन. इंग्लैंड के लंदन ब्रिज पर एक अनजान व्यक्ति द्वारा चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला करने की खबर आई है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. महानगरीय पुलिस ने लंदन ब्रिज को चारों तरफ से घेर लिया है और स्थिति को काबू में कर दिया है. हालांकि इसे आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी तक हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने लंदन ब्रिज पर फायरिंग भी की है.
स्थानीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर 2 बजे ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने वहां मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने हमलावर को गोली से मार गिराया है और स्थिति को काबू में कर दिया है.
इस घटना को आतंकी संगठन से जोड़कर देखा जा रहा है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर लिखा है कि वे लगातार लंदन ब्रिज घटना पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाओं का त्वरित कार्रवाई करने पर धन्यवाद किया है.
"I’m being kept updated on the incident at London Bridge and want to thank the police and all emergency services for their immediate response." — Prime Minister Boris Johnson
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) November 29, 2019
घटना का वीडियो किसी यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है-
London Bridge Shooting. Wow! pic.twitter.com/XdwYdsTqDn
— Paigey Cakey (@Paigey_Cakey) November 29, 2019
https://twitter.com/Holbornlolz/status/1200437255552286720
एएफपी समाचार एजेंसी ने घटनास्थल का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें घटना के बाद लंदन ब्रिज के आसपास के इलाके में पुलिस छानबीन करती हुई नजर आ रही है-
VIDEO: 🇬🇧 Police and firefighters arrive at the scene of the knife attack at #LondonBridge in the centre of the British capital. The Metropolitan Police said they were treating the incident in which several people were injured and a man was shot "as though it is terror-related" pic.twitter.com/9ugEVy3Kqj
— AFP News Agency (@AFP) November 29, 2019
आपको बता दें कि लंदन ब्रिज ब्रिटेन का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. थेम्स नदी पर बना यह ब्रिज लंदन शहर और सेंट्रल लंदन के साउथवार्क इलाके को जोड़ता है. लंदन ब्रिज को 1973 में खोला गया था. हजारों की संख्या में स्थानीय लोग इस पुल का उपयोग करते हैं. जबकि बाहर से आए पर्यटक भी अक्सर यहां दिखाई दे जाते हैं.
Also Read ये भी पढ़ें-
मुंबई 26/11 हमले के 11 साल, देश की आर्थिक राजधानी पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले के आज भी जख्म ताजा
कश्मीर के आतंकियों की कायराना हरकत, 5 प्रवासी मजदूरों को गोलियों से भूना, इलाके में तनाव