Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Thieves Take Onion Leaves Cash: पश्चिम बंगाल में दुकान में घुसकर चोरों ने 50,000 रुपये के प्याज पर किए हाथ साफ, कैश को हाथ तक नहीं लगाया

Thieves Take Onion Leaves Cash: पश्चिम बंगाल में दुकान में घुसकर चोरों ने 50,000 रुपये के प्याज पर किए हाथ साफ, कैश को हाथ तक नहीं लगाया

Thieves Take Onion Leaves Cash, Dukaan Se Pyaz Chori: पश्चिम बंगाल में चोरों ने चोरी तो की लेकिन प्याज की. चोर दुकान में घुसकर करीब 50,000 रुपये की प्याज अपने साथ लेकर फरार हो गए. चोरों की खास बात यह रही कि उन्होंने कैश काउंटर में रखे कैश को छुआ तक नहीं, लेकिन आजकल प्याज का मोह ही कुछ ऐसा है.

Advertisement
Thieves Take Onion Leaves Cash
  • November 28, 2019 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

कोलकाता. Thieves Take Onion Leaves Cash: देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. कई शहरों में तो प्याज प्रति किलो 100 रुपये के पार तक पहुंच गया है. प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए चोरों ने एक दुकान से 50,000 रुपये का प्याज चुरा लिया, लेकिन दुकान में रखे कैश को हाथ तक नहीं लगाया. शायद चोरों ने भी वक्त की नजाकत को समझते हुए कैश को चुराने से बेहतर ऑप्शन प्याज को चुराना समझा.

प्याज की किल्लत से हर कोई परेशान है. मामला पश्चिम बंगाल का है. जहां की सब्जी मंडी में प्याज 100 रुपये प्रति किलो के पार हो चुकी है. देशभर के चोरों को भी अब दुकान से कैश चोरी की जगह प्याज चोरी करने में ज्यादा फायदा दिख रहा है. जी हां प्याज चोरी की यह घटना ईस्ट मिदनापोर जिले के सुताहता इलाके की है. है, जहां पर मंगलवार रात चोरों ने दुकान में घुसकर 50,000 रुपये की प्याज पर हाथ साफ कर दिया. दुकान के मालिक ने सुबह जब दुकान खोल ती उसके होश उड़ गए. दुकान में सारा सामान फैला हुआ था और करीब 50 किलो प्याज दुकान से गायब था.

दुकान के मालिक अक्षय दास ने बताया कि जब वह दुकान में घुसा तो उसके होश उड़ गए. उसने सबसे पहले कैश काउंटर को चेक किया, लेकिन चोरों ने कैश को हाथ तक नहीं लगाया था. वहीं दुकान के अंदर रखी 50 किलो प्याज चोर अपने साथ ले गए थे. चोरों ने सिर्फ प्याज के बोरों की हो निशान बनाया और साथ में रखे लहसुन और अदरक को हाथ तक नहीं लगाया. यहां तक की नगदी को भी वैसा ही छोड़ दिया. चोरों को भी एहसास होगा कि प्याज से अनमोल चीज फिलहाल उनके लिए कोई भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: Onion Price Hike: प्याज के भाव ने बिगाड़ा देशभर के लोगों का स्वाद, दिल्ली, चंडीगढ़, भोपाल, मुंबई, कोलकत्ता और चेन्नई में 50-80 रूपए प्रति किलो बिक रहा है प्याज

आपको बता दें कि बढ़ती प्याज की कीमतों के कारण देशभर में सरकारी बिक्री भी बंद पड़ चुकी है. दिल्ली में दूसरे राज्यों और विदेश से से प्याज मंगाई जा रही है. रोजान करीब 500 टन कम प्याज की सप्लाई हो रही है. कुछ दिनों पहले प्याज के दाम 60-70 रुपये प्रति किलो पहुंचे थे, लेकिन फिर से प्याज के दामों में उछाल आ गया है और अब 90-100 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है.

Vegetable Price Hike Delhi-NCR- दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे, बाजार में लहसुन 300 रूपए तो अदरक 120 रूपए किलो बिक रहा,प्याज, टमाटर भी महंगे 

Tomato Price Hike: प्याज के बाद अब टमाटर हुआ महंगा, दिल्ली में 80 रुपये प्रति किलो बिक रहे टमाटर 

Tomato Prices in Delhi: दिल्ली में प्याज के बाद टमाटर के दाम आसमान चढ़े, केंद्र ने मदर डेयरी से की टमाटर प्यूरी बेचने की मांग

Tags

Advertisement