BJP Action Against MP Pragya Singh Thakur: बीजेपी की फायरब्रांड नेता और भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें रक्षा मामलों की सलाहकार समिति से निकाल दिया है. यह कार्रवाई साध्वी प्रज्ञा द्वारा बीते बुधवार को संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे को देशभक्त बताने को लेकर हुई है. बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ पार्टी द्वारा कड़ी कार्रवाई करने की जानकारी दी है. इस बीच साध्वी प्रज्ञा ने नाथुराम गोडसे देशभक्त बयान को लेकर गहराते विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाया गया.
नई दिल्ली. BJP Action Against MP Pragya Singh Thakur: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे को फिर से देशभक्त बताने से जुड़े बयान देकर बीजेपी की फायरब्रांड नेता और भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मुश्किल में घिर गई हैं. बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए को रक्षा मामलों की सलाहकार समिति से निकालने का फैसला किया है. इस बीच साध्वी प्रज्ञा ने नाथुराम गोडसे देशभक्त बयान को लेकर गहराते विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाया गया. उन्होंने ट्वीट कर कहा- कभी-कभी झूठ का बबंडर इतना गहरा होता है कि दिन में भी रात लगने लगती है, किन्तु सूर्य अपना प्रकाश नहीं खोता. पलभर के बबंडर मे लोग भ्रमित न हों, सूर्य का प्रकाश स्थाई है. सत्य यही है कि कल मैने ऊधम सिंह जी का अपमान नहीं सहा बस. बीजेपी ने इस मसले पर सफाई दी है.
BJP MP Pragya Singh Thakur tweets over her reported remark in Parliament yesterday, referring to Nathuram Godse as a 'deshbhakt'. She says that she was misquoted and that she was referring to freedom fighter Udham Singh. pic.twitter.com/PaKtUC0Jlp
— ANI (@ANI) November 28, 2019
#WATCH BJP Working President JP Nadda: Pragya Thakur's statement (referring to Nathuram Godse as 'deshbhakt') yesterday in the parliament is condemnable. She will be removed from the consultative committee of defence. pic.twitter.com/hHO9ocihdf
— ANI (@ANI) November 28, 2019
BJP Working President J P Nadda to ANI: We have decided that Pragya Singh Thakur will be removed from the consultative committee of defence, and in this session she will not be allowed to participate in the parliamentary party meetings. https://t.co/GnFhC66p7X
— ANI (@ANI) November 28, 2019
Rahul Gandhi, Congress on BJP MP Pragya Singh Thakur's reported reference to Nathuram Godse as 'deshbhakt', in Lok Sabha: What she is saying, that is the heart of the RSS & BJP, what can I say? It cannot be hidden. I don't need to waste my time demanding action against that woman pic.twitter.com/dkZ2hMq2uD
— ANI (@ANI) November 28, 2019
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है के साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इस तरह का बयान पहली बार नहीं दिया है. उनके बयानों से लगता है कि वह गांधी जी की दुश्मन हैं और उनके हत्यारों की समर्थक हैं.
A Owaisi, AIMIM on BJP's Pragya Thakur's statement in LS (referring to Nathuram Godse as 'deshbhakt'): It's not the first time she said something like that. It shows she's an enemy of Gandhi&a supporter of his killers. I've given Privilege Motion to Speaker,let's see what happens pic.twitter.com/L6PgCPx12U
— ANI (@ANI) November 28, 2019
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगर कोई नाथुराम गोडसे को देशभक्त कहता है तो भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. महात्मा गांधी हम सब के लिए आदर्श हैं. वे हमारे मार्गदर्शक प्रकाश थे और आगे भी रहेंगे.
Defence Minister Rajnath Singh in Lok Sabha: If someone considers Nathuram Godse as a 'deshbhakt', then our party condemns it. Mahatma Gandhi is an idol for us, he was our guiding light and will remain so. pic.twitter.com/uDBrY28kRq
— ANI (@ANI) November 28, 2019