Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 6,000 से ज्यादा पद खाली है. इन पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द जारी किया जाएगा. इन पदों पर भर्तियों के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो सीटेट क्वालिफाई हैं. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे.
नई दिल्ली. Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 6,000 पद खाली पड़े हैं इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने संसद के शीतकालीन सत्र में दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विभाग द्वारा इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन जल्द जारी किया जाएगा. आवेदन जारी होने के बाद इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. हालांकि विभाग द्वारा अभी आवेदन जारी करने को लेकर निर्धारित तिथि नहीं घोषित की गई है.
सूत्रों की मानें तो 6,000 शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर में जारी किया जा सकता है. लेकिन खबर यह भी है कि इतने ज्यादा पदों पर भर्तियां एक साथ नहीं की जाएंगी. केंद्रीय विद्यालय के अधिकारी की मानें तो विभाग द्वारा ये भर्तियां कई फेज में की जाएंगी. ये नियुक्तिया देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों में की जाएंगी.
आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के पद खाली होने की वजह से पठन-पाठन में काफी दिक्कतें होती है. जिसकी वजह से अधिकतर स्टूडेंट्स का बेसिक कमजोर हो जाता है. आपको बता दें कि देशभर में कुल 1,227 केंद्रीय विद्यालय हैं. अगर अगर इन केंद्रीय विद्यालयों में सहायक स्टाफ को भी मिला दिया जाये तो कुल 45,477 सदस्य कार्यरत हैं.
केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पदों पर वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो सीटेट यानी कि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा पास किये हैं. सीटेट की परीक्षा हर वर्ष विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में लाखों संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं.
केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को बेहतर एजुकेशन देने के लिए स्थापित की गईं थी. हालांकि बाद में सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालयों में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार वालों के बच्चों को 27 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया.
https://www.youtube.com/watch?v=Ux0P61g-ROE