बिहार में मोतिहारी पुलिस ने एक बुलेरो गाड़ी से एक करोड़ रुपए की बरामद की है. पुलिस ने ये रुपए ऐसे वक्त में जब्त किए हैं जब बिहार चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आचार संहिता लागू है. चुनावों को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने राज्य के मोतिहारी जिला में वाहन तलाशी के दौरान 1.1 करोड़ रूपए जब्त किए हैं.
मोतिहारी. बिहार में मोतिहारी पुलिस ने एक बुलेरो गाड़ी से एक करोड़ रुपए की बरामद की है. पुलिस ने ये रुपए ऐसे वक्त में जब्त किए हैं जब बिहार चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आचार संहिता लागू है. चुनावों को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने दामोदरपुर एनएच 28 पर वाहन तलाशी के दौरान 1.1 करोड़ रूपए जब्त किए हैं.
चकिया के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मुजफ्फरपुर-मोतिहारी मार्ग पर दामोदरपुर गांव के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक निजी बुलेरो से एक करोड़ एक लाख रुपए बरामद किए हैं.
पुलिस का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान बुलेरो से रूपए जब्त किए हैं और गाड़ी में सवार पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि ये पैसा बिहार चुनाव के मद्देनज़र कहीं ले जाया जा रहा था.