पूर्व IB प्रमुख का दावा, इमरजेंसी के पक्ष में था RSS

एक चौंकाने वाले खुलासे में आईबी के पूर्व प्रमुख टीवी राजेश्वर ने दावा किया है कि आरएसएस ने भी आपातकाल का समर्थन किया था और तत्कालीन संघ प्रमुख बालासाहेब देवरस ने इंदिरा गांधी से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की थी. राजेश्वर ने यह दावा भी किया है कि इंदिरा गांधी को पता था कि आपातकाल के दौरान क्या हो रहा है लेकिन लोगों पर इसके प्रभावों और इसके नतीजों की गंभीरता को शायद वह समझ नहीं पाईं.

Advertisement
पूर्व IB प्रमुख का दावा, इमरजेंसी के पक्ष में था RSS

Admin

  • September 22, 2015 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. एक चौंकाने वाले खुलासे में आईबी के पूर्व प्रमुख टीवी राजेश्वर ने दावा किया है कि आरएसएस ने भी आपातकाल का समर्थन किया था और तत्कालीन संघ प्रमुख बालासाहेब देवरस ने इंदिरा गांधी से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की थी. राजेश्वर ने यह दावा भी किया है कि इंदिरा गांधी को पता था कि आपातकाल के दौरान क्या हो रहा है लेकिन लोगों पर इसके प्रभावों और इसके नतीजों की गंभीरता को शायद वह समझ नहीं पाईं.
 
आपातकाल लागू करने के समय आईबी के उप-प्रमुख रहे राजेश्वर ने यह दावा भी किया कि इंदिरा गांधी शुरू में आपातकाल लागू होने के छह महीने बाद ही इसे हटाने का मन बना रही थीं, लेकिन अकूत शक्ति का आनंद ले रहे संजय गांधी इसके खिलाफ थे. एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू में राजेश्वर ने कहा, ‘‘न केवल वे (आरएसएस) इसके समर्थन में थे, बल्कि उन्होंने इंदिरा गांधी के अलावा संजय गांधी से भी संपर्क स्थापित करने की कोशिश की.’’
 
राजेश्वर ने कहा कि यह ‘बिल्कुल सही’ है और वह पूरे यकीन के साथ यह कह रहे हैं. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से सेवानिवृत होने के बाद उत्तर प्रदेश और सिक्किम के राज्यपाल रह चुके राजेश्वर ने हाल ही में ‘दि क्रूशियल ईयर्स’ नाम की किताब लिखी है.

Tags

Advertisement