PGIMER Admit Card 2020: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. ये एडमिट कार्ड पीजीआईएमईआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जिन कैंडिडेट्स जीआईएमईआर के लिए अप्लाई किया है वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट pgimer.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च 2020 (PGIMER) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. ये एडमिट कार्ड पीजीआईएमईआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जिन कैंडिडेट्स जीआईएमईआर के लिए अप्लाई किया है वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट pgimer.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवारों को पीजीआएमईआर में दाखिला दिया जाता है.
जो कैंडिडेट अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं वह नीच बताए जा रहे आसान स्टेप्स के आधार पर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पेमेंट रेफरेंस आईडी, रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरनी होगी.
कैसे डाउनलोड करें PGIMER Admit Card 2020
एडमिट कार्ड पर महत्वपूर्ण सूचना जैसे नाम, एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर और परीक्षा की डिटेल उपलब्ध होगी. इसके अलावा एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम भी दर्ज होगा. पीजीआईएमईआर की परीक्षा के लिए जाते वक्त उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर अपने साथ वैलेड फोटो आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें.
PGIMER के बारे में
पोस्ट गेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ की कल्पना 1960 में एक उत्कृष्ट संस्थान के तौर पर की गई थी. जिसके तहत पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजूकेशन सहित की ब्रांचेज में टीचिंग के पैटर्न को तैयार करना था. इसके अलावा चिकत्सा के विशेषज्ञ तैयार करना था. इसका मकसद देशभर के मेडिकल कॉलेज और मेडिकल संस्थानों को बेहतर एजुकेशन मुहैया कराना है.