नई दिल्ली. देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कॉल ड्रॉप से परेशान मोबाइल ग्राहकों के लिए राहत का इंतजाम किया है. कंपनी ने देश भर में अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों को “प्रति सेकेंड भुगतान” प्रणाली में बदलने का एलान किया है. एयरटेल का दावा है कि इसमें ग्राहकों को केवल उतने ही वक्त […]
नई दिल्ली. देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कॉल ड्रॉप से परेशान मोबाइल ग्राहकों के लिए राहत का इंतजाम किया है. कंपनी ने देश भर में अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों को “प्रति सेकेंड भुगतान” प्रणाली में बदलने का एलान किया है. एयरटेल का दावा है कि इसमें ग्राहकों को केवल उतने ही वक्त के लिए भुगतान करना होगा, जितनी देर वे बात करते हैं.
कंपनी ने ये कदम ऐसे वक्त उठाया है, जब दूरसंचार क्षेत्र में कॉल ड्रॉप को लेकर परेशानी सामने आ रही है. दूरसंचार नियामक ट्राई ये जांच कर रहा है कि क्या कंपनियों की किसी विशेष शुल्क दर योजना में कॉल ड्रॉप की समस्या अधिक है. सरकार की ओर से भी कहा जा रहा है कि जब तक कॉल ड्रॉप का स्थायी इलाज नहीं हो पाता, तब तक के लिए टेलीकॉम कंपनियां कॉल दरों को प्रति सेकेंड में तब्दील कर दें.
क्या कहा भारती एयरटेल ने ?
कंपनी के बयान में कहा गया है कि सोमवार से कंपनी देश भर में अपने सभी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को कम बोझ वाली प्रति सेकेंड भुगतान योजना में डालेगी. इससे ये सुनिश्चित होगा कि ग्राहक केवल उसी वक्त के लिए भुगतान करे, जितनी देर उसने एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल किया.