CAT 2019 Paper Analysis Slot 1 And 2: कैट एंट्रेंस एग्जाम स्लॉट 1 और 2 पेपर खत्म, पढ़ें एग्जाम एनालिसिस, कट ऑफ, पेपर और क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

CAT 2019 Paper Analysis Slot 1, 2: इस बार यानी कि 2019 में आईआईएम में एडमिशन के लिए 95 पर्सेटाइल जा सकता है. इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा अलग पैटर्न में प्रश्न पूछे गये थें. सबसे ज्यादा कठिन प्रश्न डाटा इंटरप्रेटेशन और लॉजिकल रिजनिंग से पूछे गये थें.

Advertisement
CAT 2019 Paper Analysis Slot 1 And 2: कैट एंट्रेंस एग्जाम स्लॉट 1 और 2 पेपर खत्म, पढ़ें एग्जाम एनालिसिस, कट ऑफ, पेपर और क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Aanchal Pandey

  • November 24, 2019 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. CAT 2019 Paper Analysis Slot 1, 2: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 एंट्रेंस एग्जाम विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आज 24 नवंबर को आयोजित किया गया. कैट (CAT) 2019 एंट्रेंस दो स्लॉट में आयोजित किया गया. पहला स्लॉट 09:30 से, जबकि दूसरे स्लॉट का एग्जाम 02:30 से आयोजित किया गया. कैट (CAT) 2019 एंट्रेंस एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. एक प्रश्न 3 नवंबर का होता है. कैट (CAT) 2019 एंट्रेंस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देशभर के आईआईएम में एडमिशन दिया जाता है. हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी कैट एंट्रेंस एग्जाम देते हैं.

आईआईएम बैंगलूरू 2004 बैच के स्टूडेंट्स रहें विवेक गुप्ता ने inkhabar.com को बताया कि इस बार यानी कि 2019 कैट एंट्रेंस एग्जाम अन्य वर्षो की अपेक्षा अलग प्रश्न पूछा गया. विवेक गुप्ता की मानें तो इस बार 100 सवाल में से 74 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे गये, जबकि 26 सवाल शॉर्ट टाइप के पूछे गये. 74 प्रश्न में अगर कोई भी अभ्यर्थी गलत उत्तर देता है तो सही सवाल से 1 अंक काट लिया जाएगा. लेकिन लिखने वाले 26 प्रश्नों में ऐसा नहीं था. लिखने वाले प्रश्नों का अगर कोई अभ्यर्थी गलत उत्तर भी देता है तो उसका नंबर नहीं काटा जाएगा.

विवेक गुप्ता ने inkhabar.com को बताया कि इस बार वर्बल सेक्शन से कुल 34 प्रश्न पूछे गये थे. जबकि 32 प्रश्न डाटा इंटरप्रेटेशन और लॉजिकल रिजनिंग से पूछे गये थे. वहीं क्वांटैटिव एबिलिटी से कुल 34 प्रश्न पूछे गये थे. इसके अलावा इस बार कई प्रश्न ऐसे भी पूछे गये थे जिनमें लिए ऑप्शन भी नहीं दिये गये थे.

also read: CAT Analysis 2019 Hindi: आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट 2019 एंट्रेंस एग्जाम वर्बल एबिलिटी, डेटा इंटरप्रिटेशन, क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी सेक्शन पेपर एनालिसिस, जानें स्लॉट-1 में शामिल अभ्यर्थियों ने क्या कहा

CAT 2019 Exam Analysis: यहां देखें कैट 2019 एंट्रेंस एग्जाम पेपर एनालिसिस, अनुमानित कट-ऑफ और अन्य डिटेल्स

विवेक गुप्ता की मानें तो इस बार सबसे ज्यादा कठिन प्रश्न डाटा इंटरप्रेटेशन और लॉजिकल रिजनिंग से पूछे गये है थें. डाटा इंटरप्रेटेशन और लॉजिकल रिजनिंग के प्रश्न इतने कठिन थें कि अधिकतर स्टूडेंट्स को हल करने में काफी दिक्कत हुई. इसलिए जो अभ्यर्थी डाटा इंटरप्रेटेशन और लॉजिकल रिजनिंग के प्रश्न में उलझे उनका टाइम खराब वेस्ट हो गया. जिसकी वजह से वो सरल प्रश्न भी नहीं हल कर पाये. इस बार आईआईएम में एडमिशन के लिए 95 पर्सेंटाइल जा सकता है. 

 विवेक गुप्ता की मानें तो जिन  अभ्यर्थियों ने 25 प्रश्न हल कर दिया है उनको कैट आईआईएम में एडमिशन के लिए कॉल आ सकती है. हालांकि ये सिर्फ अनुमानित कट-ऑफ  है. कैट 2019 एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है. आपको बता दे कि आईआईएम में एडमिशन के लिए कुल 5000 सीट है. जो अभ्यर्थी लिखित एग्जाम में 15,000 या 18,000 रैंक लाएंगे उन्हें ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 

CAT Analysis 2019 Hindi: आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट 2019 एंट्रेंस एग्जाम वर्बल एबिलिटी, डेटा इंटरप्रिटेशन, क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी सेक्शन पेपर एनालिसिस, जानें स्लॉट-1 में शामिल अभ्यर्थियों ने क्या कहा

NTA UGC NET December 2019: यूजीसी नेट दिसंबर 2019 सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी, चेक www.nta.ac.in

Bihar Police Forest Guard Result 2019: बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट जारी, डाउनलोड करें @csbc.bih.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=_vtfFgrbzrM

Tags

Advertisement