Sanjay Raut on Social Media Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में क्या बड़बोले संजय राउत की वजह से शिवसेना की लुटिया डूबी

Sanjay Raut on Social Media Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में सरकार बनते ही सोशल मीडिया पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कई बयान दिए. उन्होंने पहले भी कई बार तंज कसे हैं. उन्होंने मीडिया से भी बात की और कहा कि ये गलत हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके लिखा पाप के सौदागर. ये इशारा उनका एनसीपी नेता अजीत पवार की ओर था. दरअसल अजीत पवार शुक्रवार रात तक एनसीपी के बाकि नेताओं के साथ शिवसेना और कांग्रेस की साथ सरकार बनाने पर विचार कर रहे थे और अचानक अब उन्होंने शनिवार सुबह बीजेपी को समर्थन देकर सरकार बना ली.

Advertisement
Sanjay Raut on Social Media Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में क्या बड़बोले संजय राउत की वजह से शिवसेना की लुटिया डूबी

Aanchal Pandey

  • November 23, 2019 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. शनिवार को महाराष्ट्र में अचानक एनसीपी नेता अजीत पवार के बीजेपी को समर्थन देकर सरकार बनाने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने नाराजगी जाहिर की है. दरअसल शनिवार सुबह एक नाटकीय मोड़ में बीजेपी ने महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजीत पवार के समर्थन के साथ सरकार बनाई. हालांकि कल रात एनसीपी ने शिवसेना का समर्थन करने की बात की थी. शपथ ग्रहण समारोह से ठीक एक घंटे पहले, शिवसेना नेता संजय राउत ने हिंदी में ट्वीट किया था कि जिस जिस पर ये जग हंसा है, उसी ने इतिहास रचा है. हालांकि उनका ये कविता करने का अंदाज उन्हीं पर पलट गया.

पता चल रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह से कम से कम एक घंटे पहले भी राउत को राज्य के नवीनतम राजनीतिक विकास की जानकारी नहीं थी. शपथ ग्रहण समारोह के कुछ घंटों के भीतर, शिवसेना नेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जहां उन्होंने अजीत पवार पर महाराष्ट्र के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस का समापन करने के बाद राउत केने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा पाप के सौदागर. राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल के पिछले एक महीने में राउत अपनी राजनीति शैली के लिए लोकप्रिय हो गए हैं. वह पार्टी के भाजपा के बाद के चरण में उद्धव ठाकरे के बगल में, सेना के नंबर 2 के रूप में उभरे हैं. वे शाइनिंग कवच में शिवसेना के शूरवीर हैं, सायना के लिए संपादकीय, मुखपत्र सामना, और ठाकरे के लिए रणनीति की योजना बना रहे हैं.

शिवसेना नेता अपने ट्विटर टाइमलाइन पर बहुत सारे दोहे ट्वीट कर रहे हैं क्योंकि उनकी पार्टी ने कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से राज्य में सरकार बनाने के लिए चर्चा की. तो क्या सारी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करने और इस बड़बोलेपन के कारण खुद उन्होंने पार्टी की लुटिया डूबो दी? राउत की शिवसेना, पिछली रात तक, कांग्रेस और राकांपा के साथ बातचीत में शामिल थी, जो राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा की सहयोगी थी. शनिवार की सुबह, घटनाओं के एक नाटकीय मोड़ ने देखा कि भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ-साथ राकांपा के अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

Also read, ये भी पढ़ें: Amit Shah Maharashtra Meems On Social Media:महाराष्ट्र में बीजेपी के चाणक्य ने रात भर में कर दिया गेम, सोशल मीडिया के ये मजेदार मीम्स कर देंगे हैरान

Maharashtra BJP-NCP Coalition Government Political Social Media Reaction: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस फिर बने CM, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Sharad Pawar Against Ajit Pawar Supporting BJP: महाराष्ट्र में अजीत पवार के बीजेपी को समर्थन देने पर भड़के शरद पवार, कहा- वो उनका अपना फैसला, हमारा समर्थन नहीं

Maharashtra BJP NCP Govt, Congress Shiv Sena Live Updates: महाराष्ट्र में महा उलटफेर, बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस बने CM, एनसीपी के अजित पवार डिप्टी सीएम, शिवसेना ने कहा धोखा, कांग्रेस ने साधी चुप्पी

Tags

Advertisement