Maharashtra BJP-NCP Coalition Government Political Social Media Reaction: महाराष्ट्र में भाजपा ने एनसीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली है. देवेंद्र फडणवीस दोबार राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं और एनसीपी के अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है. रातोंरात महाराष्ट्र की सियासत में हुए इस उलटफेर ने सभी को चौंका दिया है. सरकार बनने के बाद पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी है. बीजेपी-एनसीपी की सरकार बनने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फेसबुक ट्विटर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
नई दिल्ली.Maharashtra BJP-NCP Coalition Government Political Social Media Reaction: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही गहमागहमी शनिवार को समाप्त हो गई. राज्य में भाजपा-एनसीपी की सरकार बन गई है. भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली और एनसीपी के अजीत पवार को डिप्टी सीएम की कुर्सी दी गई है. सोशल मीडिया पर देवेंद्र फडवीस को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को सरकार बनाने पर बधाई दी है. इसके साथ ही ट्विटर और फेसबुक पर लोग जमकर मीम्स बना रहे हैं और शेयर कर रहे हैं.
महाराष्ट में चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार बनाने के बाद महाराष्ट्र में भाजपा-एनसीपी गठबंधन की सरकार बन चुकी है. भाजपा ने एक रात में ही बड़ा उलटफेर करते हुए सरकार बना ली है. इससे पहले शुक्रवार तक खबरें आ रही थीं कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को सीएम पद मिलने पर मुहर भी लगने वाली थी. लगभग यह भी तय हो गया था कि किसके खाते में कौन सामंत्रालय जाएगा, लेकिन शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेकर सभी को चौंका दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों नेताओं को सरकार बनाने पर बधाई दी है. पीएम ने ट्विटर पर लिखा. ‘देवेंद्र फडणवीस जी और अजित पवार जी को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने के लिए बधाई. मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करेंगे.’
Congratulations to @Dev_Fadnavis Ji and @AjitPawarSpeaks Ji on taking oath as the CM and Deputy CM of Maharashtra respectively. I am confident they will work diligently for the bright future of Maharashtra.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2019
गृहमंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी है. उन्होंने लिखा. ‘मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी.’
श्री @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री @AjitPawarSpeaks को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई।
मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।
— Amit Shah (@AmitShah) November 23, 2019
शपद लेने के बाद सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था, लेकिन शिवसेना ने परिणाम आने के बाद अन्य दलों के साथ सहयोगी होने की कोशिश की, जिसके परिणाम स्वरूप राष्ट्रपति शासन लगाया गया. महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार की जरूरत है, एक ‘खिचड़ी’ सरकार की नहीं.
Devendra Fadnavis after taking oath as Maharashtra CM again: People had given us a clear mandate, but Shiv Sena tried to ally with other parties after results, as a result President's rule was imposed. Maharashtra needed a stable govt not a 'khichdi' govt. pic.twitter.com/6Zmf9J9qKc
— ANI (@ANI) November 23, 2019
एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि अजित पवार का भाजपा को समर्थन करने का फैसला उनका निजि फैसला है. समाचार ऐजेंसी के मुताबिक शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार के इस फैसले में एनसीपी शामिल नहीं है. शरद पवार ने कहा वह उनके इस फैसले का किसी तरह से समर्थन नहीं करते हैं.
Sharad Pawar: Ajit Pawar's decision to support the BJP to form the Maharashtra Government is his personal decision and not that of the Nationalist Congress Party (NCP).
We place on record that we do not support or endorse this decision of his. pic.twitter.com/9WvYLItL7X— ANI (@ANI) November 23, 2019
क्या बोले शिवसेना नेता संजय राउत
बीजेपी-एनसीपी की सरकार बनने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि शरद पवार का इस गठबंधन से कोई लेना देना नहीं है. एनसीपी नेता अजीत पवार ने महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज मुलाकात करेंगे और मीडिया से भी बात कर सकते हैं.
#WATCH Sanjay Raut, Shiv Sena: Kal 9 baje tak ye mahashaye (Ajit Pawar) hamare saath baithe the, achanak se gayab ho gaye baad mein. Vo nazro se nazre mila kar nahi bol rahe the, jo vyakti paap karne jata hai uski nazar jaise jhukti hai, waise jhuki nazro se baat kar rahe the. pic.twitter.com/dL6olqXFK9
— ANI (@ANI) November 23, 2019
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि जनता ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को वोट किया था, हमारे पास 161 विधायक भी थे. लेकिन शिवसेना ने जनादेश का निरादर किया था. शिवसेना नेता संजय राउत पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अब चुप हो जाना चहिए. उन्होंने शिवसेना को बर्बाद कर दिया है.
Chandrakant Patil, Maharashtra BJP President: Voters had voted for BJP-Shiv Sena alliance and we got 161 MLAs, but Shiv Sena betrayed the mandate. Since the first press conference they had started talking about alternatives. pic.twitter.com/Lus9Y24qC8
— ANI (@ANI) November 23, 2019
Chandrakant Patil, Maharashtra BJP President: Sanjay Raut should now at least keep silent. He has ruined Shiv Sena. pic.twitter.com/6G6W3q290B
— ANI (@ANI) November 23, 2019
लोग सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं. आईए देखते है महाराष्ट्र में बनी बीजेरी-एनसीपी सरकार पर लोगों का क्या है रिएक्शन.
— Narendra Modi Fan (@narendramodi177) November 23, 2019
— KeetaAnu Malik (@VirusUncle) November 23, 2019
— AJ Foxtrot (@thejingoistic19) November 23, 2019
…साला…मेरे घर की दीवार क्या गिरी के …
बस लोगों ने शहर का रास्ता बना लिया …
:
.. “if I had failed in Karnataka doesn’t mean , I am failed “… #Motabhai on #Maharashtra &#MaharashtraGovtFormation pic.twitter.com/C9Qg6SjmTi— Praveen Singh (@loyal_buddy) November 23, 2019
https://twitter.com/AviatorAddy/status/1198075827759353856
https://twitter.com/ADITIJOSHI01/status/1198069257633816576
— Monk (@daksinpanthi) November 23, 2019
https://twitter.com/AviatorAddy/status/1198078682474041344
https://twitter.com/Common_Man_R/status/1198103429203128322
— THAKUR साहब (@Amanproudbihari) November 23, 2019
Raut be like pic.twitter.com/h1HfH6OiTy
— Mogambo ✪ ❄️ (@UberHandle) November 23, 2019