India Vs Bangladesh Pink Ball Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे डे नाइट पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार बॉलर इशांत शर्मा ने इतिहास रच दिया. नह भारत की तरफ से पिंक बॉल टेस्ट में सबसे पहले पांच विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इशांत की बॉलिंग के आगे पूरी बांग्लादेश की टीम संघर्ष करती नजर आई. ये उनकी ही गेंदबाजी का कमाल था जिसके चलते बांग्लादेशी टाइगर्स अपनी पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर ढेर हो गए.
कोलाकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों का आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस डे नाइट पिंक बॉल टेस्ट में भारत के इशांत शर्मा ने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया. ये इशांत शर्मा ही थे जिसके चलते बांग्लादेश के बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाए. इशांत की गेंदें इस तरह कहर बरपा रही थीं कि बांग्लादेश के बैट्समैन को खेलना दूभर हो गया. उन्होंने बांग्लादेश की पारी में पहली बेहतरीन बॉलिंग का मुजाहिरा करते हुए सबसे अधिक पांच विकेट लिए. बांग्लादेश अपनी पहली पारी में सिर्फ 106 रन बना पाया.
भारत की तरफ से इशांत शर्मा डे नाइट टेस्ट मैच में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है. भारत की तरफ से अगर ओवर ऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो सबसे पहले लाल गेंद से पांच विकेट लेने का करिश्मा मोहम्मद निसार ने किया था. मोहम्मद निसार ने साल 1932 में लॉर्ड्स पर भारत की ओर से खेलते हुए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए थे. वहीं सफेद बॉल से भारत की ओर से सबसे पहले पांच विकेट लेना का रिकॉर्ड रवि शास्त्री के नाम है. रवि शास्त्री ने साल 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में वनडे मैच में लिए थे. वहीं पिंक बॉल से सबसे पहले भारत की ओर से पांच विकेट इशांत शर्मा ने हासिल किए हैं.
जहां तक डे नाइट टेस्ट मैच में बेस्ट बॉलिंग के रिकॉर्ड की बात है तो ये कीर्तिमान वेस्टइंडीज के स्पिनर देवेंद्र बिशू के नाम है. देवेंद्र ने साल 2016 में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 49 रन देकर 8 विकेट लिए थे. ये रिकॉर्ड आज भी उनके नाम है.
A pumped up @ImIshant after he picks up his 5-wkt haul in the #PinkBallTest.#TeamIndia pacers have bowled out Bangladesh for 106 runs in the first innings. pic.twitter.com/Z3k0yvEwlM
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
पिंक बॉल टेस्ट मैच में इशांत शर्मा एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दुनियां के 11वें बॉलर हैं. उनसे पहले जेम्स एंडरसन, देवेंद्र बिशू, पैट कमिंस जोश हेजलवुड, जेसन होल्डर, सुरंगा लकमल, केशव महाराज, मोने मोर्कल, दिलरुवान परेरा और मिचैल स्टार्क टेस्ट मैच की एक पारी में पांच ये उससे अधिक विकेट ले चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मिचैल स्टार्क डे नाइट टेस्ट में अब तक के दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उनके नाम पिंक बॉल टेस्ट में कुल मिलाकर सबसे अधिक 26 विकेट दर्ज हैं. जोश हेजलवुड 21 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं.