CTET Admit Card 2019: CTET 2019 के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवाीरों का इंतजार आखिरकार अब खत्म हो गया है. दरअलस, CBSE ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, की ओर से सीटीईटी एडमिट कार्ड जार कर दिया गया है. एडमिट कार्ड को सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.
नई दिल्ली. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, CTET 2019 के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवाीरों का इंतजार आखिरकार अब खत्म हो गया है. दरअलस, CBSE ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, की ओर से सीटीईटी एडमिट कार्ड जार कर दिया गया है. CTET री पऱीक्षा का ऐलान कर खास बात यह भी कि यह एडमिट कार्ढ को अपलोड कर दिए गए हैं. जिसे दो भागों में बांट दिया गया है- पहला हिस्सा है CTET Admit Card Download Admit Card (Server 1) और CTET Admit Card Download Admit Card (Server 2).
CTET 2019 की परीक्षा का आोृयोझन 8 दिसंबर 2019 को किया जाएगा. खबरों की मानें तो इस बार करीब 29 लाख उम्मीदवार इस बार CTET 2019 की परीक्षा में बैठ सकते हैं, लेकिन इससे पहले CBSE ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ज जारी कर दिए हैं.कोई भी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को अपने डेट ऑफ बर्थ, पासवर्ड या आईडी से डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें CBSE CTET admit card 2019 का एडमिट कार्ड
सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
ctet.nic.in के होमपेज पर ही एडमिट कार्ड का लिंक बना है.
इस प्वाइंट पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलकर आएगा.
यहां उम्मीदवार बॉक्स में अपना नाम या रोल नंबऱ जरूर ड़ालें.
रोल नंबऱ ड़ालने के बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुलकर सामने आ जाएगा.
इसके बाद उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकता है.
https://youtu.be/vej_OFCqF4s
https://youtu.be/CQ4nMqTvoaU