CGBSE DElEd DEd Supplementary 2019 Datesheet: छत्तीसगढ़ सीजीबीएसई डीएलएड डीएड सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां करें चेक cgbse.nic.in

CGBSE DElEd DEd Supplementary 2019 Datesheet: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सीजीबीएसई डीएलएड और डीएड सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इन एजुकेशन और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन पूरक परीक्षा देने जा रहे हैं, वे सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर डीएलएड और डीएड परीक्षा की डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
CGBSE DElEd DEd Supplementary 2019 Datesheet: छत्तीसगढ़ सीजीबीएसई डीएलएड डीएड सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां करें चेक cgbse.nic.in

Aanchal Pandey

  • November 20, 2019 8:16 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

रायपुर. CGBSE DElEd DEd Supplementary 2019 Datesheet: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सीजीबीएसई डीएलएड, डीएड 2019 सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ बोर्ड से डीईएलईडी अथवा डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) और डीईडी या डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) परीक्षा देने जा रहे हैं. वे सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर डीएलएड/डीएड पूरक परीक्षा कार्यक्रम या टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ डीएलएड/डीएड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2 दिसंबर से 17 दिसंबर 2019 तक आयोजित होगी.

छत्तीसगढ़ सीजीबीएसई डीएलएड/डीएड सप्लीमेंट्री एग्जाम सुबह 9 बजे शुरू होगा और दोपहर 12.30 बजे खत्म होगा. जो अभ्यर्थी डीएलएड/डीएड सप्लीमेंट्री परीक्षा देने जा रहे हैं वे एग्जाम के दिन अपना एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें. एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देश पूरी तरह पढ़ लें. एग्जाम सेंटर पर निर्धारित समय से पूर्व पहुंच जाए. यहां डीएलएड/डीएड सप्लीमेंट्री प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल यहां दिया जा रहा है.

CGBSE DEd Supplementary 2019 Datesheet: छत्तीसगढ़ सीजीबीएसई डीएड सप्लीमेंट्री 2019 फर्स्ट ईयर टाइम टेबल

दिनांक  विषय
2 दिसंबर  ज्ञान, शिक्षाक्रम और शिक्षणशास्त्र
4 दिसंबर  बाल विकास और सीखना
6 दिसंबर शाला और समुदाय
9 दिसंबर  कला शिक्षण
11 दिसंबर  गणित 
13 दिसंबर  भाषा 

CGBSE DEd Supplementary 2019 Datesheet: छत्तीसगढ़ सीजीबीएसई डीएड सप्लीमेंट्री 2019 सेकंड ईयर टाइम टेबल

दिनांक  विषय
3 दिसंबर गणित
5 दिसंबर शिक्षा दर्शन
7 दिसंबर भाषा (हिंदी)
10 दिसंबर भाषा (अंग्रेजी)
12 दिसंबर पर्यावरण अध्ययन
14 दिसंबर  आधुनिक विश्व के संदर्भ में भारतीय शिक्षा

CGBSE DElEd Supplementary 2019 Datesheet: छत्तीसगढ़ सीजीबीएसई डीएलएड सप्लीमेंट्री 2019 फर्स्ट ईयर टाइम टेबल-

दिनांक  विषय
2 दिसंबर  बाल विकास और सीखना
4 दिसंबर  ज्ञान शिक्षा क्रम और शिक्षण शास्त्र
6 दिसंबर शैक्षिक तकनीकी
9 दिसंबर  हिंदी भाषा शिक्षण स्तर -1 
11 दिसंबर  अंग्रेजी भाषा 
13 दिसंबर  गणित
16 दिसंबर  पर्यावरण 
19 दिसंबर  शालेय संस्कृति, नेतृत्व एवं विकास

CGBSE DElEd Supplementary 2019 Datesheet: छत्तीसगढ़ सीजीबीएसई डीएलएड सप्लीमेंट्री 2019 सेकंड ईयर टाइम टेबल-

दिनांक  विषय
3 दिसंबर  आधुनिक विश्व के संदर्भ में भारतीय शिक्षा
5 दिसंबर  सामाजिक, सांस्कृतिक परिपेक्ष्य में संज्ञान एवं अधिगम
7 दिसंबर  विविधता, समावेशी और शिक्षा और जेंडर
10 दिसंबर  हिंदी शिक्षण स्तर भाग – 2
12 दिसंबर  अंग्रेजी शिक्षण भाग-1
14 दिसंबर  संस्कृत शिक्षण भाग – 2
17 दिसंबर  गणित या विज्ञान या सामाजिक विज्ञान

Also Read ये भी पढ़ें-

नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी ने जारी किया IIFT एमबीए एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2019 के लिए आवेदन का अंतिम मौका कल, जल्द करें अप्लाई

https://www.youtube.com/watch?v=iYlqGu3MFRE

Tags

Advertisement