Solar Eclipse 2019 Effects, Surya Grahan on 26 December 2019: हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को काफी अशुभ माना जाता है. इस साल दो सूर्य ग्रहण लग चुके हैं और तीसरा 26 दिसंबर को लगने जा रहा है. भारत के केरल में ही यह ग्रहण सिर्फ चमक आएगा. इस ग्रहण का सीधा असर गर्भवती महिलाओं के साथ छोटे बच्चों पर भी पड़ेगा.
नई दिल्ली. Solar Eclipse 2019 Effects: सूर्य ग्रहण को लेकर हिंदू धर्म में कई मान्यताएं कही जाती हैं. सूर्य ग्रहण का लगना अशुभ भी माना गया है. साल 2019 में दो सूर्य ग्रहण लग चुके हैं और तीसरा 26 दिसंबर को लगने जा रहा है. हालांकि, भारत में यह ग्रहण सिर्फ केरल में ही चमक आएगा. भारत समेत पूर्वी यूरोप, उत्तरी पश्चिम ऑस्ट्रेलिया और पूर्वी अफ्रीका में नजर आएगा.
विद्वानो की मानें तो इस बार ग्रहण के दौरान सूर्य आग से भरी एक अंगूठी की तरह नजर आने वाला है. इसे वैज्ञानिक भाषा में वलयाकार सूर्य ग्रहण कहा जाता है. इस ग्रहण में केवल सूर्य का मध्य भाग छाया के अंतर्गत आता है जबकि सूरज के बाहर का क्षेत्र प्रकाशित होता है. सूर्य ग्रहण का इंसान और जीव-जंतुओं पर गहरा प्रभाव पड़ता है. बताया गया है कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर भी सीधा प्रभाव पड़ता. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है.
1. सबस पहली बात, सू्र्य ग्रहण का असर सिर्फ गर्भवती महिलाओं पर नहीं बल्कि छोटे बच्चों पर भी पड़ता है. ऐसे में कहा जाता है कि अगर ग्रहण की कोई भी किरण नवजात के शरीर के अंग को छूती है तो वह उसके शरीर के अंग को विशेष रूप से प्रभावित करती है.
2. अगर किसी बच्चे की कुंडली में सूर्य ग्रहण जैसा दोष है या कुंडली का सूर्य किसी तरह से पीड़ित है तो ग्रहण के समय में ज्यादा परेशानी पैदा हो सकती है.
3. ग्रहण के दौरान बच्चों की सेहत विशेष रूप से खराब रहती है. इसके साथ ही सूर्य ग्रहण की पड़ने वाली छाया आपके बच्चे को मानसिक रूप से भी कमजोर बना सकती है.
4. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को भी अपना पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि उनके गर्भ में पल रहे बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव न पड़े.