Jharkhand Assembly Polls 2019: अगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस ने शनिवार देर रात दो और नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने हॉट सीट जमशेदपुर पूर्वी सीट से राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को सीएम रधुवर दास के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं रामगढ़ सीट से ममता देवी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.
रांची. Jharkhand Assembly Polls 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सभी पार्टियां धीरे-धीरे अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही हैं. इस कड़ी में शनिवार देर रात दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसमें कांग्रेस ने जमशेदपुर पूर्वी सीट से प्रो गौरव वल्लभ को सीएम रघुवर दास के खिलाफ उतारा है. वहीं रामगढ़ सीट से ममता देवी को टिकट दिया है. गौरव वल्लभ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और बेहद कम समय में लोगों के बीच पॉपुलर हुए हैं, वहीं सीएम रघुवर दास लागातर पांच बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं.
शनिवार देर रात कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दो प्रत्याशियों की सूचि जारी की थी. सूची में हाईप्रोफाइल सीट जमशेदपुर पूर्वी सीट पर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. इस सीट पर सीएम रघुबर दास के खिलाफ कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ को टिकट दिया है. गौरव वल्लभ पिछले दिनों में काफी लोकप्रिय हुए हैं. दरअसल टीवी पर एक डिबेट डिबेट के बाद काफी चर्चा में आए थे. कार्यक्रम के दौरान गौरव वल्लभ ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा से पूछा था कि एक ट्रिलयन में कितने जीरो होते हैं. गौरव वल्लभ के सवाल का जवाब संबित पात्रा नहीं दे सके थे. इसके बाद गौरव वल्लभ कई डिबेट कार्यक्रमों में सक्रीय नजर आते हैं.
इसके बाद गौरवा वल्लभ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. गौरव वल्लभ काफी कम समय में लोगों के बीच लोक्रप्रिय हुए हैं. झारखंड कांग्रेस के कई नेताओं की मांग थी कि गैरव वल्लभ को किसी हाई प्रोफाइल सीट से चुनावी मैदान में उतारा जाए. गौरव वल्लभ राजस्थान के जोधपुर जिले के पीपाड़ गांव के रहने वाले हैं. वह पहले जमशेदपुर में ही एक्सएलआरआई में प्रोफेसर थे.
Congress releases list of 2 names for the upcoming #JharkhandAssemblyPolls Gourav Vallabh to contest from Jamshedpur East constituency against Chief Minister Raghubar Das. pic.twitter.com/snolQNV0ix
— ANI (@ANI) November 16, 2019
सीएम रघुवर दास के खिलाफ प्रत्याशी बनाए जाने पर गौरव वल्लभ ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी का वह धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने उनपर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि वह इस चुनौती को स्वीकार करते हैं और पार्टी के नेताओं के विश्वास पर खरा उतरेंगे.
कांग्रेस पार्टी ने मुझे झारखंड के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से सीएम रघुवर दास जी के खिलाफ उम्मीदवार घोषित किया है। मैं पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का मुझ पर भरोसा जताने के लिए कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूं।भरोसा दिलाता हूँ की आपके विश्वास पर हमेशा खरा उतरूँगा।
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) November 16, 2019
बता दें कि झारखंड में 81 सीटों पर पांच चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर, दूसरे चरण का 7 दिसंबर, तीसरे चरण का 12 दिसंबर, चौथे चरण का 16 दिसंबर और पांचवें चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. वहीं वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी और इसी दिन नतीजे आ जाएंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. 81 सीटों में से कांग्रेस 31, झामुमो 43 और राजद ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.