नई दिल्ली. डीयू(दिल्ली विश्वविद्यालय) के एक मशहूर कॉलेज से स्नातक एक छात्रा आतंकी संगठन आईएस में शामिल होना चाहती है. छात्रा की उम्र लगभग 25 साल है और उनके पिता भारतीय सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल पद से रिटायर्ड हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार लड़की हिंदू परिवार से संबंध रखती है और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी पिछले कुछ हफ्ते से इस युवती की काउंसिलिंग में लगे हैं. पिता ने इस बात का खुलासा किया है. आईबी के सूत्रों के मुताबिक युवती के पिता ने लड़की की कुछ संदिग्ध गतिविधियों के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से संपर्क कर यह जानकारी दी.
पिता ने लगाया पता
युवती ने तीन साल आस्ट्रेलिया में रहकर पीजी की पढ़ाई की है. पिता के मुताबिक जब वह आस्ट्रेलिया से लौटी तो पूरी तरह से बदल चुकी थी. भारत में लौटने के बाद एक बार पिता के हाथ लड़की के लैपटॉप से आईएस के संपर्क में रहने के सबूत मिले. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(एनआईए) को इस बात की जानकारी दी.