Anil Ambani Resigns As Reliance Communications Director: मुश्किलों में घिरी कंपनी रियायंस कम्युनिकेशन के सर्वेसर्वा अनिल अंबानी ने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. अनिल अंबानी के साथ ही कंपनी के 4 शीर्ष अधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है. आरकॉम को जुलाई-सितंबर की तिमाही में 30,142 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी लगातार नुकसान में है और अनिल अंबानी कंपनी को घाटे से उबार नहीं पा रहे हैं.
नई दिल्ली. Anil Ambani Resigns As Reliance Communications Director: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन को भारी घाटे में निकालने में असफल रहे बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने शनिवार को आरकॉम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया. अनिल अंबानी के साथ ही कंपनी के 4 और शीर्ष अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के घाटे में है.
रिलायंस कम्युनिकेशन ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि अनिल अंबानी ने आरकॉम के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. अनिल अंबानी के साथ ही कंपनी के शीर्ष अधिकारियों में शामिल छाया विरानी, रयना करानी, मंजरी कक्कर और सुरेश रंगाचार ने भी कंपनी के अलग-अलग वेंचर्स के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने शनिवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भी इसकी सूचना दे दी है. आरकॉम के चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर मनीकांतन वी. ने इसके पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
उल्लेखनीय है कि रिलायंल कम्युनिकेशन का प्रदर्शन बीते कुछ वर्षों से लगातार खराब होता आ रहा है और अब स्थिति ये हो गई है जुलाई-सितंबर की तिमाही में कंपनी को 30,142 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. बीते शुक्रवार को आरकॉम की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए गए. यहां बता दूं कि कुछ महीने पहले देनदारी न चुकाने की स्थिति में अनिल अंबानी को जेल जाने की नौबत आ गई थी.
Anil Ambani resigned as the director of Reliance Communications… #RelianceGroup was once a giant with valuation comparable to the biggies in the country. Now almost seems to notice as #AnilAmbani and his empire fades away into memory… pic.twitter.com/hrIIAXCJCG
— Roshan Agrawal (@RoshanAgrawall) November 16, 2019
हाल ही में रिलायंस कम्युनिकेशन के खिलाफ चीन के 3 बड़े बैंकों ने 47,000 करोड़ से ज्यादा रुपये न चुकाने की वजह से मामला दर्ज कराया है. चीन की ये तीन बैंक हैं- इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड, चीन विकास बैंक और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना. इन बैकों ने अनिल अंबानी की आरकॉम को 65,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन दिया था.
https://www.youtube.com/watch?v=WBdyVkLwgGA