Vivo Y19 Launched: वीवो Y19 मोबाइल फोन भारत में लॉन्च हो गया है. यह वीवो का मिड रेंज स्मार्टफोन है. वीवो Y19 की कीमत भारत में 13,990 रुपये रखी गई है. इसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स मौजूद हैं.
नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में एक और मिड रेंज मोबाइल फोन लॉन्च किया है. वीवो Y13 फोन को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है. इस फोन की शुरआती कीमत 13,990 रुपये. ग्राहकों को इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज 6 जीबी रैम के विकल्प मिलेंगे. वीवो Y19 ट्रिपल रियर कैमरा स्मार्टफोन है. कुछ दिन पहले ही वीवो Y19 फोन को थाईलैंड में लॉन्च किया गया था, अब इसे भारतीय बाजार में भी उतार दिया गया है.
Vivo Y19 के भारत में दाम-
वीवो Y19 मोबाइल फोन का फिलहाल एक ही वेरिएंट भारत में लॉन्च किया गया है. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. हालांकि थाईलैंड में इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी लॉन्च किया गया था मगर इसकी भारत में बिक्री के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Vivo Y19 स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स-
वीवो Y19 मोबाइल फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि वाटरड्रॉप नॉच के साथ आ रही है. इस फोन में मीडिया टेक P65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करता है.
वीवो Y19 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=5mYJXBthxek
वीवो Y19 में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आ रही है.
Also Read ये भी पढ़ें-
वीवो यू20 मोबाइल फोन 22 नवंबर को भारत में होगा लॉन्च, जानिए इसकी खासियत
मोटोरोला मोटो रेजर फोल्डेबल फ्लिप फोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स