Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Twitter Bans Political Ads: ट्विटर का बड़ा फैसला, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर राजनीतिक विज्ञापन प्रतिबंधित, फेसबुक पर पॉलिटिकल ऐड्स बैन का बढ़ा दबाव

Twitter Bans Political Ads: ट्विटर का बड़ा फैसला, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर राजनीतिक विज्ञापन प्रतिबंधित, फेसबुक पर पॉलिटिकल ऐड्स बैन का बढ़ा दबाव

Twitter Bans Political Ads: ट्विटर ने बड़ा फैसला लेते हुए दुनियाभर में अपने प्लैटफॉर्म पर आने वाले राजनीतिक विज्ञापनों को बैन कर दिया है.अब ट्विटर पर किसी पार्टी कैंडिडेट, सरकारी या अधिकारियों के साथ ही पब्लिक अकाउंट कमिटी और पॉलिटिकल नॉन प्रॉफिट्स ग्रुप्स के विज्ञापनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. ट्विटर द्वारा पॉलिटिकल ऐड्स को बैन करने के फैसले के बाद अब फेसबुक पर भी इस तरह के कदम उठाने का दबाव बढ़ गया है. जानें अब ट्विटर पर क्या-क्या नहीं दिखेगा.

Advertisement
Twitter-Bans-Political-Ads
  • November 16, 2019 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

सैन फ्रांसिस्को. Twitter Bans Political Ads: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने प्लैटफॉर्म पर सभी राजनीतिक विज्ञापनों को प्रतिबंधित कर दिया है. ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अब किसी तरह के पॉलिटिकल ऐड्स नहीं दिखेंगे और उन्हें बैन कर दिया गया है. दरअसल, लंबे समय से कयास चल रहे थे कि ट्विटर अपने प्लैटफॉर्म पर पॉलिटिकल ऐड्स को बैन कर सकता है. अब ट्विटर पर किसी पार्टी कैंडिडेट, सरकारी या अधिकारियों के साथ ही पब्लिक अकाउंट कमिटी और पॉलिटिकल नॉन प्रॉफिट्स ग्रुप्स के विज्ञापनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

यहां बता दूं कि बीते कुछ महीनों के दौरान ट्विटर से कई राजनीतिक विवाद जुड़े हैं. भारत में तो ट्विटर के अधिकारियों को समन भी किया गया था. काफी विवादों के बाद मामला शांत हुआ था. अब एहतियातन ट्विटर ऐसी कोशिशें कर रहा है, जिससे विवाद और न गहराए. अगले साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, इसलिए ट्विटर अभी से तैयारी कर रहा है कि पक्षपात के आरोपों से बचने के लिए राजनीतिक मसलों से दूर रहा जाए.

ट्विटर ने साफ किया है कि हमारा प्लैटफॉर्म दुनिया में किसी तरह के पॉलिटिकल कंटेंट को प्रमोट नहीं करेगा. उल्लेखनीय है कि पॉलिटिकल ऐड्स में वैसे कंटेट आएंगे जिसमें कैंडिडेट, राजनीतिक दल, मनोनित या चयनित सरकारी अधिकारी, चुनाव, रेफरेंडम, बैलट मीजर, विधायिका, रेगुलेशन और न्यायिक क्रियाकलाप से जुड़े ऐड्स हैं. इसके साथ ही मतदाताओं से वोट की अपील जैसे विज्ञापन तो सीधे तौर पर बैन किए गए हैं. बीते 31 अक्टूबर को ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी की मानें को ट्विटर द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने वाले न्यूज ग्रुप इस प्लैटफॉर्म पर अपने कंटेंट डाल सकते हैं.

Also read ये भी पढ़ें- हाथ में तलवार लिए गुजरात के भावनगर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दिखा अनोखा अंदाज, तलवार रास का वीडियो वायरल

CM Yogi Adityanath Summons Swati Singh Viral Audio Case: लखनऊ कैंट सीओ को धमकाने की ऑडियो वायरल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को लगाई फटकार, सीएम आवास पर तलब, डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

Rajat Sharma Resigned DDCA President Post: रजत शर्मा ने डीडीसीए अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कहा- ईमानदारी और पारदर्शिता वाले मेरे सिद्धांतों के साथ दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन में चलना संभव नहीं

Amethi DM Removed For Misbehaving: अमेठी में बीजेपी नेता के करीबी से बदसलूकी करने वाले डीएम प्रशांत कुमार पर कार्रवाई, हटाए गए, अरुण कुमार होंगे अमेठी के नए डीएम

Tags

Advertisement