Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • One Nation One Pay Day System: एक राष्ट्र एक वेतन दिवस लागू करने की योजना बना रही नरेंद्र मोदी सरकार – श्रम मंत्री संतोष गंगवार

One Nation One Pay Day System: एक राष्ट्र एक वेतन दिवस लागू करने की योजना बना रही नरेंद्र मोदी सरकार – श्रम मंत्री संतोष गंगवार

One Nation One Pay Day System, Ek Rashtra Ek Salary Divas: भारत में जल्द ही देशभर में हर महीने सभी लोगों को एक ही दिन सैलेरी मिल सकती है. केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने शुक्रवार को बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार एक राष्ट्र एक वेतन दिवस सिस्टम लागू करने की योजना बना रही है. यदि ऐसा होता है तो देशभर में सभी श्रमिक और कर्मचारियों को एक ही दिन वेतन और मेहनताना दिया जाएगा. इसके अलावा केंद्र सरकार समान न्यूनतम वेतन सिस्टम लागू करने पर भी विचार कर रही है.

Advertisement
One Nation One Pay Day System
  • November 15, 2019 8:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार भारत में एक राष्ट्र, एक वेतन दिवस सिस्टम लागू करने की योजना बना रही है. संगठित सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए देशभर में लोगों को वेतन का भुगतान करने के लिए महीने का एक दिन फिक्स किया जाएगा. सभी लोगों को एक ही दिन सैलेरी मिलनी चाहिए. हर महीने में एक दिन फिक्स होना चाहिए, ताकि लोगों को समय से अपना मेहनताना मिल सके. जल्द ही मोदी सरकार इस पर विधेयक ला सकती है.

संतोष गंगवार ने यह बात शुक्रवार को सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री की लीडरशिप समिट को संबोधित करते वक्त कही. संतोष गंगवार ने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न क्षेत्रों में समान न्यूनतम वेतन को भी लागू करने पर विचार कर रही है.

आपको बता दें कि वर्तमान में सरकारी, सहकारी और निजी क्षेत्रों के सभी उपक्रम, कंपनी और फैक्टरियों में अभी हर महीने वेतन का भुगतान करने की तारीख अलग-अलग है. निजी कंपनियां अपनी सुविधानुसार हर महीने कर्मचारियों को सैलेरी देती है, यानी कि लोगों को वेतन मिलने की तारीख तय नहीं है. इस चक्कर में कई बार लोगों को देरी से वेतन का भुगतान होता है.

इस चीज को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार एक राष्ट्र एक वेतन दिवस को लागू करने पर विचार कर रही है. इसके लिए संसद में कानून पारित करना होगा. हालांकि गंगवार ने यह नहीं बताया कि केंद्र सरकार एक राष्ट्र एक वेतन दिवस और सभी क्षेत्रों में समान न्यूनतम वेतन लागू करने के लिए कब काम करेगी.

Also Read ये भी पढ़ें-

सातवें वेतन आयोग के तहत मोदी सरकार जल्द बढ़ा सकती है बेसिक सैलरी, 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा

संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगा, नरेंद्र मोदी सरकार दो महत्वपूर्ण अध्यादेश पर बनाएगी कानून

Tags

Advertisement