‘प्याज की राजनीति’ पर सिसोदिया की सफाई

नई दिल्ली. प्याज घोटाला के आरोपों का सामना कर रही दिल्ली सरकार की तरफ से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सफाई दी है.

Advertisement
‘प्याज की राजनीति’ पर सिसोदिया की सफाई

Admin

  • September 21, 2015 1:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्याज घोटाला के आरोपों का सामना कर रही दिल्ली सरकार की तरफ से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सफाई दी है. उन्होंने कही कि प्याज 18 रुपए के भाव से प्याज नहीं खरीदे गए बल्किकेंद्र सरकार ने अपनी एजेंसी SFAC के जरिए हमें 33 रु किलो के भाव से प्याज बेचें.
 
सिसोदिया ने कहा कि 33 रु के भाव से खरीदे प्याज पर प्रति किलो 7 रुपए का खर्च भी आया जिससे प्याज का भाव 40 रु का पड़ा लेकिन हमने 10 रुपए की सब्सिडी देकर 30 रु में प्याज बेचे. बता दें कि एक आरटीआई के जरिए केजरीवाल सरकार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें बताया गया है कि सस्ते दर पर प्याज खरीदकर केजरीवाल सरकार ने उसे दुगुने दाम पर बेच दिया.

Tags

Advertisement