कोलकाता. बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का आज शाम कोलकाता में निधन हो गया. बीते दो दिनों से वे सीने में शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती थे. BCCI और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डालमिया के निधन पर शोक जताया.
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य कई लोगों ने जताया शोक
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी और अमित शाह ने उनके निधन पर शोक जताया है. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस दुखी की घड़ी में वे उनके परिवार के साथ हैं. डालमिया के निधन की खबर मिलते ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बिड़ला अस्पताल के लिए घर से रवाना हो गए. इसके अलावा क्रिकेटर सुरेश रैना, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह ने भी शोक जताया.
75 वर्ष की उम्र में डालमिया का हुआ निधन
75 वर्षीय डालमिया पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. कुछ ही समय पहले डालमिया BCCI के अध्यक्ष बने थे. अस्वस्थ्य होने के कारण वे काम नहीं कर पा रहे थे और वे कोलकाता से ही कामकाज देख रहे थे.