CUSAT CAT 2020 Notification Released: कोच्चि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने CUSAT CAT 2020 के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. CUSAT की ओर से 18 और 19 अप्रैल 2020 को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2020 आयोजित किया जाएगा. प्रवेश प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cusat.ac.in की जांच कर सकते हैं.
कोच्चि. CUSAT CAT 2020 Notification Released: कोच्चि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने CUSAT CAT 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, CUSAT की ओर से 18 और 19 अप्रैल 2020 को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2020 आयोजित किया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार M.Phil, P.hD और सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
CUSAT CAT 2020 के लिए प्रवेश पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार CUSAT CAT 2020 के लिए नोटिफिकेशन 1 जनवरी, 2020 को ऑनलाइन जारी किया जाएगा. वहीं CUSAT CAT 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 जनवरी 2020 से शुरू हो सकती है. जो उम्मीदवार विश्वविद्यालय के एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास वैद्द KMAT / CMAT / CAT (IIM) स्कोर होना आवश्यक है. M.Tech कोर्स में भी एडमिशन के लिए उम्मीदवारों के पास वैद्द गेट स्कोर कार्ड होना जरूरी होगा.
गेट स्कोरकार्ड वाले उम्मीदवारों को दाखिले में प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं बिना वैध गेट स्कोर के उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए विभाग प्रवेश परीक्षा (डीएटी) में शामिल होना होगा और इस डीएटी में प्रदर्शन के आधार पर दाखिला दिया जाएगा. बता दें कि CUSAT के जरिए B.Tech, 5 Yr जैसे स्नातक कोर्स, M.Sc फोटोनिक्स, इंटीग्रेटेड एमएससी (फिजिक्स / केमिस्ट्री / मैथमेटिक्स / स्टैटिस्टिक्स), बी वोक इन बिजनेस प्रोसेस एंड डाटा एनालिटिक्स, फाइव ईयर B.Com. एलएलबी (ऑनर्स.) और पांच वर्षीय बी.बी.ए. LL.B (ऑनर्स) में एडमिशन दिया जाता है. उम्मीदवार CUSAT CAT 2020 प्रवेश प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cusat.ac.in की जांच कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=fJsEduJHcDY