Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हम की दूसरी लिस्ट, मसौढ़ी से नूतन पासवान और बेलागंज से शारिम को टिकट

हम की दूसरी लिस्ट, मसौढ़ी से नूतन पासवान और बेलागंज से शारिम को टिकट

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा ने 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. सूची में  शेरघाटी से मुकेश कुमार उर्फ़ कृष्णा यादव को और मसौढ़ी से नूतन पासवान को टिकट दिया गया है, जबकि जोकोहाट से जेवा खातून, बेलागंज से शारिम अली और […]

Advertisement
  • September 20, 2015 6:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा ने 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. सूची में  शेरघाटी से मुकेश कुमार उर्फ़ कृष्णा यादव को और मसौढ़ी से नूतन पासवान को टिकट दिया गया है, जबकि जोकोहाट से जेवा खातून, बेलागंज से शारिम अली और शिवहर से लवली आनंद को टिकट दिया गया है. 
 
कौन, कहां से लड़ेगा ?
 
 
1.शेरघाटी- मुकेश कुमार उर्फ़ कृष्णा यादव
 
2.मसौढ़ी- नूतन पासवान
 
3.जोकोहाट- जेवा खातून
 
4.बेलागंज- शारिम अली
 
5.शिवहर- लवली आनंद
 
6. शेखपुरा- नरेश साह
 
7. सिंहेश्वर- मंजु देवी
 
 
मांझी की पार्टी बिहार में बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है और गठबंधन में उसे 20 सीटें मिली हैं. इससे पहले हम की 13 उम्मीदवारों की सूची में 4 सवर्ण, 4 पिछड़ी जाति, 3 दलित और 2 मुस्लिम शामिल हैं.
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement