Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अंधविश्वास में एमकॉम छात्रा को तांत्रिक ने गर्म चिमटी से दागा

अंधविश्वास में एमकॉम छात्रा को तांत्रिक ने गर्म चिमटी से दागा

रायपुर. अंधविश्वास का दौर विकासशील भारत में खत्म नहीं हुआ है. तभी छत्तीसगढ़ की राजधानी की माना बस्ती में भूत-प्रेत का साया भगाने के नाम पर एक युवती का चेहरा गर्म चिमटी से दागने व आंख में नींबू निचोड़ने वाले तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती की हालत गंभीर है, उसका इलाज […]

Advertisement
  • April 6, 2015 4:08 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

रायपुर. अंधविश्वास का दौर विकासशील भारत में खत्म नहीं हुआ है. तभी छत्तीसगढ़ की राजधानी की माना बस्ती में भूत-प्रेत का साया भगाने के नाम पर एक युवती का चेहरा गर्म चिमटी से दागने व आंख में नींबू निचोड़ने वाले तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती की हालत गंभीर है, उसका इलाज मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है माना बस्ती निवासी धनवा प्रसाद बाघमार की तीन बेटियां हैं. वह तीनों की शादी एक साथ करना चाहता था पर एमकॉम में पढ़ाई कर रही कमलेश्वरी ने इससे इंकार कर दिया. इसके बाद धनवा उसे प्रताड़ित करने लगा. मानसिक स्थिति खराब होने पर पिता लड़की को तांत्रिक के पास ले गया. तांत्रिक ने उसे गर्म चिमटी से दागा और आंख में नींबू निचोड़ा. यह देखकर उसकी बहन लड़की को मेकाहारा अस्पताल ले गई. यहां डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया.

IANS

Tags

Advertisement