बीजिंग. चीन में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन ने धूम मचा रखी है. इस विज्ञापन में लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने गुर्दे बेचने की जगह अपने शुक्राणु (Sperm) को दान में दे सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल नेटवर्किंग एप वी चैट (we chat) पर दिए गए […]
बीजिंग. चीन में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन ने धूम मचा रखी है. इस विज्ञापन में लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने गुर्दे बेचने की जगह अपने शुक्राणु (Sperm) को दान में दे सकते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल नेटवर्किंग एप वी चैट (we chat) पर दिए गए इस विज्ञापन में लोगों से कहा जा रहा है कि अब उन्हें अपने गुर्दे बेचने की जरूरत नहीं है, शंघाई शुक्राणु बैंक आपके सपने को साकार कर सकता है. विज्ञापन में गोल्ड आई फोन 6एस की तस्वीर के साथ दिखाया जा रहा है. अगर आप स्पर्म दान देते हैं तो इसके लिए 6,000 युआन दिए जाएंगे. शंघाई शुक्राणु बैंक के प्रवक्ता सिन्हुआ का कहना है कि ये योजना अब तक सफल रही है और दानकर्ताओं को आकर्षित कर रही है.
IANS