लखनऊ. क्या आप लोगों के नाम, पता या नंबर भूल जाते हैं? जेब में चश्मा रखकर पूरे घर में खोजते हैं? अगर ऐसा है तो ये सब आपके लिए एल्जाइमर जैसे गंभीर रोग की ओर इशारा करती है. दुनियाभर में 21 सितंबर को अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है. अल्जाइमर एक तरह की भूलने की बीमारी है, […]
लखनऊ. क्या आप लोगों के नाम, पता या नंबर भूल जाते हैं? जेब में चश्मा रखकर पूरे घर में खोजते हैं? अगर ऐसा है तो ये सब आपके लिए एल्जाइमर जैसे गंभीर रोग की ओर इशारा करती है.
दुनियाभर में 21 सितंबर को अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है. अल्जाइमर एक तरह की भूलने की बीमारी है, जो सामान्य तौर पर बुजुर्गो में होती है. अल्जाइमर एक ऐसा रोग है, जिसमें मरीज की याद रखने की शक्ति कमजोर हो जाती है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे ये रोग भी बढ़ता जाता है.
विशेषज्ञों के अनुसार, इस रोग के मरीज सामान रखकर भूल जाते हैं, उसके अलावा मरीज चिड़चिड़ा, शक्की, अचानक रोने लगना जैसी हरकतें करने लगता है. साथ ही मरीज की भाषा और बातचीत करने के तरीके में भी बदलाव आ जाता है.
इस बीमारी से कैसे पाए निजात ?