RBI Grade B Phase I 2019 Exam Analysis: आरबीआई ग्रेड बी फेज-1 की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आज आयोजित की गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो रिजनिंग के अलावा बाकि सेक्शन के प्रश्न बहुत आसान पूछे गये थे. 120 से 125 प्रश्न अधिकतर अभ्यर्थियों ने आसानी के साथ हल कर लिया था. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआई ग्रेड बी फेज-1 परीक्षा की मेरिट ज्यादा जा सकती है.
नई दिल्ली. RBI Grade B Phase I 2019 Exam Analysis: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) यानी कि आरबीआई कि तरफ से ग्रेड बी के पदों पर भर्तियों के लिए पहले चरण के लिए एग्जाम मॉर्निंग शिफ्ट में आयोजित की गई. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे.परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों की मानें तो आरबीआई पेपर-1 की परीक्षा में रिजनिंग पार्ट में अपेक्षा से ज्यादा कठिन प्रश्न पूछा गया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो कठिन पेपर आने की वजह से अभ्यर्थियों को रिजनिंग पार्ट हल करने में काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि आज सुबह से ही एग्जाम आयोजित होने पर संशय बना हुआ था. जिससे अभ्यर्थियों के बीच में कन्फ्यूजन भी हुआ. पहले खबरें चल रही थी कि ग्रेड बी फेज-1 की परीक्षा आज आयोजित नहीं कि जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एग्जाम आयोजित किया गया.
आरबीआई ग्रेड बी फेज-1 एग्जाम कुल 120 मिनट के लिए आयोजित किया गया. परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे गये थे. एग्जाम पेपर कुल चार खंडों- जनरल अवायरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटैटिव रिजनिंग से प्रश्न पूछे गये थे. एक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित था. किसी भी प्रश्न का गलत जवाब देने पर सही प्रश्न से 0.25 अंक काट लिया जाएगा.
आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर फेज-1 एग्जाम एनालिसिस: RBI Grade B Officers Phase I Exam 2019
https://www.youtube.com/watch?v=u0ifMfXqhnY