Ayodhya Ram Mandir Babri Masjid Supreme Court Verdict Social Media Reactions Live Updates, Supreme Court ke Faisle per logo ki pratikriya: अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है. आज सुप्रीम कोर्ट इस विवादित मामले पर फैसला सुनाने जा रहा है. इसी को देखते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने विचार और अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है. शुक्रवार की रात अचानक एक चिंता ने मंदिर शहर को बुरी तरह जकड़ लिया, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दशकों पुराने अयोध्या भूमि विवाद मामले में अपना फैसला सुनाने के बारे में जानकारी दी. देखें इस पर लोगों ने कैसे रिएक्शन दिए.
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट आज अयोध्या भूमि विवाद मामले में बहुप्रतीक्षित फैसला सुना दिया है. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ द्वारा अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद शीर्षक मुकदमे में सुबह 10:30 बजे अपना फैसला सुनाना शुरू किया. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा है कि विवादित 2.77 एकड़ जमीन पर राम मंदिर का निर्माण होगा. कोर्ट ने मंदिर बनाने के लिए सरकार को 3 महीने में ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है. वहीं कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को नमाज पढ़ने के लिए विवादित जमीन से अलग 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किय है. इसके अलावा निर्मोही अखाड़ा और शिया वक्फ बोर्ड के दावे को चीफ जस्टिस ने खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला पांचों जजों की सर्वसम्मति से लिया गया है.
शनिवार सुबह अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले, शांति बनाए रखने के लिए पूरे भारत में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जबकि देश भर में सेनाएं अलर्ट पर हैं, फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश और विशेष रूप से अयोध्या में विस्तृत व्यवस्था की गई है. यूपी, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और जम्मू और कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में धारा 144 लगाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में अयोध्या के फैसले से पहले शांति की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला करेगा वह किसी भी पार्टी के लिए नुकसान या जीत नहीं होगा और हर कीमत पर सामंजस्य बनाए रखना होगा.
सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार की देर शाम एससी पीठ द्वारा निर्णय सुनाए जाने के संबंध में एक नोटिस अपलोड किया गया. बेंच के अन्य सदस्य जस्टिस एसए बोबडे, डी वाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस अब्दुल नाज़ेर हैं. सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने 16 अक्टूबर को मैराथन 40 दिनों की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसी के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं.
यहां पढ़ें Ayodhya Ram Mandir Babri Masjid Supreme Court Verdict Social Media Reactions Live Updates: