Ayodhya Verdict Ram Janmabhoomi Babri Masjid Today, Ram Mandir Babri Masjid Case par Faisla Aaj: राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले पर फैसले की घड़ी आ गई है. सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ सुबह 10.30 बजे अयोध्या केस पर फैसला सुनाने जा रही है. इसको लेकर नई दिल्ली से लेकर अयोध्या तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई रंजन गोगोई समेत पांचों जस्टिस के घर के बाहर पुलिस बल तैनात है. अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल मौजूद हैं.
नई दिल्ली. अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर फैसला कुछ ही घंटों में आने वाला है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ सुबह 10.30 बजे अयोध्या केस पर फैसला सुनाएगी. इससे पहले अयोध्या केस की सुनवाई करने वाले सीजेआई रंजन गोगोई समेत सभी पांचों जजों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सभी जस्टिस के घरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं, वहीं नई दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट का रोड भी ब्लॉक कर दिया गया है. दूसरी तरफ अयोध्या में धारा 144 लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं.
अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद केस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सांप्रदायिक तनाव न उपजे इसके लिए देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. देशभर के कई शहरों और जिलों में शनिवार को धारा 144 लागू है. अधिकतर सरकारी और प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में तीन की छुट्टी कर सभी सेशनल एग्जाम भी रद्द कर दिए गए हैं.
अयोध्या में राम जन्मभूमि पुलिस थाना और हनुमानगढ़ी मंदिर क्षेत्र समेत पूरे शहर में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रशासन पैनी नजर रख रहा है. कोई भी असामाजिक तत्व अफवाह या भड़काऊ बयानबाजी करता हुआ पाया जाता है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
Police personnel deployed at the entrance of Ayodhya city, in the light of pronouncement of #AyodhyaVerdict by the Supreme Court today. pic.twitter.com/0Z6IgFQ6uA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 9, 2019
Ayodhya: Security outside Hanuman Garhi Mandir. Supreme Court will pronounce #AyodhyaVerdict today. pic.twitter.com/pbB3AlM7w2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 9, 2019
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी नेता और धर्मगुरुओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शांति और एकता का माहौल पेश करने की अपील की है.
नई दिल्ली स्थित सीजेआई रंजन गोगोई के घर बाहर तैनात पुलिस के जवान-
Delhi: Police personnel deployed outside the residence of Chief Justice of India (CJI) Ranjan Gogoi. Supreme Court will pronounce #AyodhyaVerdict today. pic.twitter.com/J2t3L4K3FA
— ANI (@ANI) November 9, 2019
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में जिला प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों में शनिवार को छुट्टी कर दी है.
Also Read ये भी पढ़ें-