Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7th Pay Commission: अब इस राज्य के शिक्षकों को होगा 7वें वेतनमान के अनुसार सैलेरी का भुगतान

7th Pay Commission: अब इस राज्य के शिक्षकों को होगा 7वें वेतनमान के अनुसार सैलेरी का भुगतान

7th Pay Commission: पश्चिम बंगाल के सभी सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को अब 7वें वेतन आयोग के तहत सैलेरी का भुगतान किया जाएगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है. 1 जनवरी 2020 से राज्य के शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन मिलने लगेगा.

Advertisement
7th Pay Commission Latest News
  • November 7, 2019 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली/कोलकाता. पश्चिम बंगाल के सभी स्कूल-कॉलेजों के शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग के मुताबिक सैलेरी का भुगतान किया जाएगा. 1 जनवरी 2020 से यह लागू हो जाएगा और इन राज्य कर्मचारियों के वेतन में इजाफा हो जाएगा.

पश्चिम बंगाल सरकार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार यह फैसला लिया है. यूजीसी के मुताबिक सभी विश्वविद्यालय के शिक्षक-प्रोफेसरों को सातवें वेतनमान के तहत सैलेरी का भुगतान किया जाना चाहिए.

पिछले कुछ समय से पश्चिम बंगाल के सरकारी कॉलेजों के टीचर्स वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. पिछले दिनों जाधवपुर यूनिवर्सिटी के लेक्चर्रस ने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात भी की थी.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षकों की वेतन बढ़ोतरी की मांगों पर चर्चा हुई. इसमें यह तय किया गया कि राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों को सैलेरी का भुगतान 7वें वेतनमान से किया जाएगा.

हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की प्रणाली में बहुत अंतर होता है. केंद्र सरकार के पास आरबीआई जैसे कई बड़े वित्तीय संस्थानों का साथ होता है. मगर राज्य सरकार को अपने वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए फैसले लेने होते हैं.

सीएम ने कहा कि एक बार में सभी सरकारी कर्मचारियों के वेतन में एक साथ बढ़ोतरी नहीं की जा सकती है. हालांकि धीरे-धीरे सभी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार ही भुगतान होना शुरू हो जाएगा.

Also Read ये भी पढ़ें-

7वें वेतनमान के तहत इस महीने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा वेतन बढ़ोतरी का तोहफा!

7वें वेतनमान के तहत इन केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं मिलेगा प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी का फायदा

Tags

Advertisement