नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो ‘संवाद’ में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी बाते रखीं. एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया से बात करते हुए एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में पीएम मोदी जिसे चाहेंगे उसे ही सीएम बनाएंगे. उन्होंने कहा,’जीतन राम मांझी से कोई विवाद नहीं है. मोदी जिसे चाहेंगे उसे बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे.’
एनडीए में पिछले दिनों सीट बंटवारों को लेकर राम विलास पासवान और जीतन राम मांझी के बीच विवाद गहराया था. सीट बंटवारे से पहले जीतनराम मांझी की पार्टी ने साफ-साफ कह दिया था कि उसे रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा से एक भी कम सीट मंजूर नहीं है. लेकिन अब बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 160 पर बीजेपी, 40 सीटों पर रामविलास पासवान की एलजेपी, उपेंद्र कुशवाहा की RSLP 23 सीटों पर और जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: