नई दिल्ली. बारिश के कारण दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ गया है. यहां एनसीआर में शुक्रवार रात से शनिवार दिन तक झमाझम बारिश हुई है. इसकी वजह से कई जगहों में पानी भर गया है और मच्छरों के पनपने की संभावना बढ़ गई है. दिल्ली में डेंगू की वजह से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
एक युवक की मौत
ताजा मामला दिल्ली के देवली इलाक़े का है जहां 38 साल के एक युवक की डेंगू से मौत हो गई है. युवक के परिवार वालों का आरोप है कि जब उसे बुखार हुआ तो मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने डेंगू का टेस्ट किए बिना बुखार का इंजेक्शन लगाकर वापस भेज दिया. इसके बाद वे सफदरजंग अस्पताल गए, बत्रा अस्पताल ले जाया गया पर अस्पताल के गलत ट्रीटमेंट की वजह से उसकी मौत हो गई.