Australia Vs Pakistan 2nd T20I Dream XI Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों कीसीरीज का पहला दूसरा मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मानुका ओवर कैनबरा में होगा. 3 नवंबर को दोनों टीमों के बीच सिडनी में खेला गया मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था. दूसरे मैच में दोनों टीमों की निगाहें मैच जीतने पर होंगी. हाल ही मों श्रीलंका को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम हौंसले सातवें आसमान पर हैं. जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एरॉन फिंच और डेविड वार्नर बैटिंग कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की राह आसान नहीं होगी.
केनबरा. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कैनबरा के मानुका ओवल मैदान पर होगा. पहला मैच बारिश से रद्द होने के बाद दोनों टीमों की निगाहें जीत पर होंगी. लेकिन जिस तरह से हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका को 3-0 से हराया उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की राह आसान नहीं होगी. इस दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का इरादा जीत का होगा. अपने घर में श्रीलंका से 3-0 से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम विदेशी धरती पर जीत हासिल कर कुछ सम्मान हासिल करना चाहेगी. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच में आप भी ड्रीम इलेवन पर टीम चुनकर लाखों रुपये कमा सकते हैं.
दरअसल ड्रीम इलेवन टीम चुनने के कुछ नियम होते हैं जिनका पालन हर हाल में करना जरूरी होता है. ड्रीम इलेवन का चयन करते वक्त आप एक टीम से अधिक खिलाड़ी नहीं चुन सकते. इसके अलावा दोनों टीमें से सिर्फ एक विकेटकीपर का चयन किया जाता है. वहीं ऑलराउंर का भी सिलेक्शन सही अनुपात में करना पड़ता है. ट्रीम इलेवन कंटेस्ट में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अलग-अलग फीस चुकानी पड़ती है. इसके अलावा हेड टू हेड मुकाबले भी होते हैं. हर मुकाबले के लिए प्रतिभागियों को अलग अलग पैसे मिलते हैं.ड्रीम इलेवन पर सबसे अधिक भाग 49 रुपये वाले कंपटीशन में लिया जाता है जिसमें 27 लाख से अधिक टीमें हिस्सा लेती हैं. इस कंपटीशन में जीतने वाली टीम 10 लाख रुपये तक जीत सकती है.
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम- एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, बेन मैक्डरमॉट, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, बिली स्टानलेक, मिचैल स्टार्क, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय, डेविन वार्नर, एडम जाम्पा.
पाकिस्तान की टी20 टीम- बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली फखर जमां, हैरिस सोहैल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद मूसा, शादाब खान, उस्मान कादिर, वाहाब रियाज
ड्रीम इलेवन- एरॉन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) मचैल स्टार्क, एडम जाम्पा, बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, फखर जमां
Also Read: