DSSSB Admit Card 2019 Download: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड dsssb.delhi.gov.in

DSSSB Admit Card 2019 Download: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड डीएसएसएसबी 9 दिसंबर 2019 को होने वाले एग्जमा के लिए एडमिड कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने डीएसएसएसबी एग्जाम के लिए अप्लाई किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ये परीक्षा 9 दिसंबर 2019 को होगी.

Advertisement
DSSSB Admit Card 2019 Download: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड dsssb.delhi.gov.in

Aanchal Pandey

  • November 1, 2019 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. DSSSB Admit Card 2019 Download, दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड डीएसएसएसबी 9 दिसंबर 2019 को होने वाले एग्जमाम के लिए एडमिड कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस एग्जाम का आयोजन ट्राईवर, इंस्ट्रक्टर, लेबर वेलफेयर इंस्ट्रक्टर, फिजिकल ट्रेनिंग, नायक और ड्राइवर हैवी मोटर व्हीकल जैसे पदों के लिए किया जाएगा. जिन कैडिडेट्स ने DSSSB द्वारा आयोजित कराए जाने वाले इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया है वे अपने एडमिट कार्ड दिल्ली सबऑर्डिनेट की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा डीएसएसएसबी ने 1 और 4 नवंबर 2019 को आयोजित होने वाली फार्मासिस्ट परीक्षा के भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.gov.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें DSSSB Admit Card 2019

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स नीचे बताए जा रहे स्टेप के अनुसार आसानी से डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

  • स्टेप-1- डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड डाउनलो़ड करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के सबसे पहले दिल्ली सबऑर्डिनेट सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in जाना होगा.
  • स्टेप 2- इसके बाद जहां पर DOWNLOAD ADMIT CARD FOR THE OFFLINE EXAM DATED 09/11/2019 FOR THE POST CODES 61/12, 74/12, 102/12, 40/12, 107/14 AND 22/15 लिखा दिखाई दे रहा उस लिंक पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 3- फिर नया विंडो खुलकर सामने आएगा जिसमें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले उम्मीदवारों को First Tier Exam सिलेक्ट करना होगा.
  • स्टेप 4- इसके बाद कैंडिडेट्स को पूरी डिटेल भरकर लॉग इन करना होगा.
  • स्टेप 5- लॉन इन करने के बाद एडमिट कार्ड खुलकर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
  • स्टेप 6- इसके बाद कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • स्टेप 7- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट लेना न भूलें.

Also Read:

CMAT Online Registrations 2020: सीएमएटी एग्जाम 2020 के लिए 1 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, अप्लाई cmat.nta.nic.in

UPPSC Lecturer Degree College Admit Card 2019: यूपीपीएससी डिग्री कॉलेज लेक्चरर स्क्रीनिंग एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, uppsc.up.nic.in पर करें डाउनलोड

RPSC FDO Admit Card 2019: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन एफडीओ एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड rpsc.rajasthan.gov.in

Tags

Advertisement