पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा की 13 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है जिसमें खुद मांझी मखदुमपुर सीट से और उनके बेटे व पार्टी के प्रधान महासचिव संतोष सुमन कुटुंबा से चुनाव लड़ेंगे.
मांझी की पार्टी बिहार में बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है और गठबंधन में उसे 20 सीटें मिली हैं. पार्टी अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने पटना में शुक्रवार को सूची जारी कर दी. हम की 13 उम्मीदवारों की सूची में 4 सवर्ण, 4 पिछड़ी जाति, 3 दलित और 2 मुस्लिम शामिल हैं.
इस सूची में मांझी और उनके बेटे के अलावा तारापुर से शकुनी चौधरी, हथुआ से महाचंद्र प्रसाद सिंह, वैशाली से वृषिण पटेल, महुआ से रवींद्र राय, खगड़िया से राकेश कुमार, कांटी से अजीत कुमार, सुरसंड से शाहिद अली खान, टेकारी से अनिल कुमार, फुलवारी शरीफ से राजेश्वर मांझी, दरभंगा ग्रामीण से नौशाद अहदम और घोसी से राहुल कुमार के नाम शामिल हैं.