Chhath Puja Five Important Poojan Samagri: छठ पर्व में इन पांच सामग्री के बिना अधूरी रह जाएगी आपकी पूजा

Chhath Puja Five Important Poojan Samagri: छठ पूजा के दैरान कई बातों का खास ख्याल रखा जाता है. साफ-सफाई से लेकर कई ऐसे नियम हैं जिसका पालन करना बेहद जरुरी होता है. छठ पूजा में कुछ ऐसे भी समाग्री होते हैं जो काफी प्रचलित है. जिसकी अपनी ही मान्यता होती है. आज हम जानेंगे की छठ पूजा के उन 5 सामग्री के नाम जिनके बिना छठ पूजा अधूरी रह जाती है.

Advertisement
Chhath Puja Five Important Poojan Samagri: छठ पर्व में इन पांच सामग्री के बिना अधूरी रह जाएगी आपकी पूजा

Aanchal Pandey

  • November 1, 2019 12:14 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. इस साल छठ पूजा 31 नवंबर से मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. इस पर्व का हिन्दू धर्म में काफी महत्व है. पूजा के दैरान कई बातों का खास ख्याल रखा जाता है. साफ-सफाई से लेकर कई ऐसे नियम हैं जिसका पालन करना बेहद जरुरी होता है. छठ पूजा में कुछ ऐसे भी समाग्री होते हैं जो काफी प्रचलित है. जिसकी अपनी ही मान्यता होती है. आज हम जानेंगे की छठ पूजा के उन 5 सामग्री के नाम जिनके बिना छठ पूजा अधूरी रह जाती है. कहा ये भी जाता है कि छठ पूजा में इन सामग्री को अगर भूल गए तो पूजा का फल आपको नहीं मिलेगा.

बांस की टोकरी- छठ पूजा में बांस की टोकरी का विशेष महत्व होता है. इस टोकरी में पूजा का सारा सामान पूजा स्थल तक लेकर जाते हैं, और पूजा करते हैं
ठेकुआ– गुड़ और आटे से बना ठेकुआ छठ पर्व का प्रमुख्य प्रसाद है, इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है.

गन्ना– गन्ने को छठ पूजा का मुख्य प्रसाद माना जाता है. गन्ने से घाट पर घर बनाया जाता है. जहां पूजा का सामान रखा जाता है पूजा करने के लिए गन्ने का होना काफी जरूरी है.
केले का प्रसाद- केले का प्रसाद भी छठ पूजा में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. छठ पूजा में केले का पूरा गुछा छठ मइया को भेट किया जाता है.
शुद्ध जल और दूध का लोटा– सबसे महत्वपूर्ण सामग्री में से एक है इससे ही सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया जाता है. इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है, सूर्य भगवान को छठ वर्ती के साथ-साथ हर कोई अर्ध्य दे सकता है.

Chhath Puja 2019 Kharna: छठ पूजा के दूसरे दिन 1 नवंबर को होगा खरना पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Happy Chath Puja 2019 Date: महापर्व छठ की शुरुआत कब हुई और राजा प्रियव्रत और मालिनी ने क्यों की सूर्य देव की अरधाना, जानिए महापर्व छठ की चौथी पौराणिक कथा

Chhath Puja 2019: नहाय खाय के साथ कल से होगी छठ महापर्व की शुरुआत

Tags

Advertisement