Farokh Engineer BCCI Selectors Virat Anushka: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर बीसीसीआई चयनकर्ताओं पर बरसे- वर्ल्ड कप में अनुष्का शर्मा को चाय पिला रहे थे सिलेक्टर्स

Farokh Engineer BCCI Selectors Virat Anushka: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समित पर जमकर निशाना साधा है. इ़सके अलावा उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई क्रिकेट प्रशासकों की समिति पर भी भड़ास निकाली. एमएसके प्रसाद वाली चयन समिति पर सवाल उठाते हुए फारुख इंजीनियर ने कहा कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में चयनकर्ता टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय पिला रहे थे. उन्होंने ये बातें एक इंटरव्यू के दौरान कहीं.

Advertisement
Farokh Engineer BCCI Selectors Virat Anushka: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर बीसीसीआई चयनकर्ताओं पर बरसे- वर्ल्ड कप में अनुष्का शर्मा को चाय पिला रहे थे सिलेक्टर्स

Aanchal Pandey

  • October 31, 2019 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति से बेहद खफा हैं. साफगोई के लिए मशहूर फारुख इंजीनियर ने एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति पर सवालिया निशान उठाए हैं. इसके अलावा उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई क्रिकेट प्रशासकीय समिति पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्रिकेट विश्व कप 2019 में सिलेक्टर्स अनुष्का शर्मा को चाय पिला रहे थे. उन्होंने ये बातें अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहीं. वहीं फारुख इंजीनियर के लगाए आरोप पर अनुष्का शर्मा ने पलटवार करते हुए उन्हें जवाब करारा जवाब दिया. जिसके बाद फारुख इंजीनियर ने कहा कि मैंने ये बात मजाक में कही थी और अनुष्का बहुत अच्छी लड़की है. 

इंटरव्यू  के दौरान फारुख इंजीनियर ने कहा कि हमारे पास मिकी माउस चयन समिति है. उन्होंने कहा की टीम चयन में विराट कोहली की काफी चलती है और इसलिए टीम चयन कोई बड़ी चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि टीम सिलेक्शन में विराटो कोहली की भूमिका अहम है और ये अच्छी बात है लेकिन इसमें सिलेक्टर्स की योग्यता क्या है. 

82 वर्षीय पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि सभी सिलेक्टर्स ने कुल मिलाकर 10-12 टेस्ट मैच खेले हैं. मैंने इसमें एक सिलेक्टर्स को पहचाना भी नहीं था. क्रिकेट विश्व कप के दौरान मैंने पूछा ये कौन था जिसने भारतीय ब्लेजर पहन रखा था. तो बताया गया कि वह एक सिलेक्टर्स हैं. वह विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को सिर्फ चाय के कप दे रहे थे. फारुख इंजीनियर ने आगे कहा कि चयन समिति में दिलीप वेंगसरकर के कद वाला व्यक्ति होना चाहिए. 

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को  बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने पर फारुख इंजीनियर काफी खुश हैं उन्होंने कहा कि लंबे अरसे बाद कोई क्रिकेटर बोर्ड को चला रहा है.  उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई क्रिकेट प्रशासकीय समिति समय का बर्बादी थी. 

पूर्व क्रिकेट दिलीप  वेंगसरकर की एकेडमी पुणे पहुंचे फारुख इंजीनियर ने कहा सीओए में शामिल डायना इडुल्जी ने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है.  उन्होंने कहा कि आपको ऐसे लोगों की जरूरत होती है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट सहित इंटरनेशनल क्रिकेट की समझ हो. सुप्रीम कोर्ट और लोढ़ा पैनल की मंशा ठीक थी लेकिन क्रियान्वयन अच्छी तरह से नहीं हो सका. उन्होंने कहा का सीओए में अच्छे लोगों की नियुक्ति नहीं की गई. 

Also Read:

T20I World Cup 2020 Full Team List: हांगकांग को हराकर ओमान ने टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 के लिए किया क्वालीफाई, विश्व कप में भाग लेने वाली सभी 16 टीमों की ये रही लिस्ट

India Vs Bangladesh Test Series 2019: बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली बोले- बांग्लादेश कोलकाता में भारत के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी

ICC Banned Bangladesh Captain Shakib Al Hasan : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन पर ICC ने दो साल का बैन लगाया

https://youtu.be/8nIYiy1_U1M

Tags

Advertisement