India Vs Bangladesh Test Series 2019: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने डे नाइट टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि बीसीबी ने बीसीसीआई द्वारा भेज गए इस प्रस्ताव पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक आने वाले एक दो दिन बाद इस पर कुछ फैसला लिया जाएगा जिसे बाद में बीसीसीआई को अवगत कराया जाएगा. अगर भारत और बांग्लादेश के बीच डे नाइट टेस्ट मैच हुआ तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा जब इन दोनों टीमों के बीच गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला जाएगा. ज्यादातर टेस्ट खेलने वाले देश डे नाइट टेस्ट मैच खेल चुके हैं. भारत और बांग्लादेश दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने आज तक गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच नहीं खेला है.
नई दिल्ली. India Vs Bangladesh Test Series 2019, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रविवार 28 सितंबर को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आने वाली टेस्ट सीरीज डे नाइट टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव रखा है. बीसीबी के मुताबिक खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के बात करने के बाद ही बीसीसीआई के इस प्रस्ताव पर कोई निर्णय लिया जाएगा. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल के नए अध्यक्ष चुने गए सौरव गांगुली ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली डे नाइट टेस्ट मैच के फैसले से सहमत होंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने कहा कि बीसीसीआई कुछ दिन पहले इस मामले पर बात की थी.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अकरम खान ने कहा कि बीसीसीआई ने हमें डे नाइट टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव रखा है जिस पर हम विचार कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें कुछ दिन पहले बीसीसीआई की तरफ से पत्र मिला जिस पर बीसीबी को फैसला लेना है. उन्होंने कहा कि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया. हम इस विषय पर आने वाले एक या दो दिन में निर्णय लेंगे. जिसके बाद में बीसीसीआई को अपने फैसले से अवगत करा देंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अगर बांग्लादेश राजी होता है तो दोनों देशों के बीच कोलकाता में खेला जाने वाला मैच डे नाइट हो सकता है. वहीं भारत और बांग्लादेश पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता के इडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. नवनिर्वाचित बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली भी गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले टेस्ट मैच के पक्ष में हैं.
टेस्ट क्रिकेट में दो नए मेहमानों अफगानिस्तान और आयरलैंड को अगर छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर टेस्ट मैच खेलने वाले देश डे नाइट टेस्ट मैच खेल चुके हैं. सिर्फ भारत और बांग्लादेश दो ऐसे देश हैं जिन्होंने आज तक गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच नहीं खेला है. टेस्ट मैच खेलने का सिलसिला साल 2015 में शुरू हुआ था. पहला टेस्ट मैच 27 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. बीते चार वर्षों अब तक 11 डे नाइट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. डे नाइट टेस्ट मैचों की खास बात ये है कि अभी तक खेले गए सभी मैचों का परिणाम निकला है.