Pakistan Hockey Team Not Qualified In Tokyo Olympics 2020: टोक्यो में 2020 में आयोजित होने वाले ओलिंपिक खेलों में पाकिस्तान की हॉकी टीम को बड़ा झटका लगा है. एम्सटरडम में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पाक टीम को नीदरलैंड्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. डच टीम ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 6-1 से हरा दिया. इस हार के बाद पाकिस्तान की हॉकी टीम टोक्यो ओलिंपिक में क्वालिफाई नहीं कर पाई. वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड्स ने इस शानदार जीत के साथ ही टोक्यो ओलिंपिक में क्वालिफाई कर लिया.
एम्सटरडम. तीन बार की ओलिंपिक चैम्पियन पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम का टोक्यो ओलिंपिक में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया है. साल 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में पाकिस्तान की हॉकी टीम हिस्सा नहीं ले पाएगी. एम्टरडम में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पाकिस्तान को नीदरलैंड्स ने 6-1 से रौंद दिया. इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम लंबे अरसे बाद खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलिंपिक में भाग नहीं ले पाएगी. इस जीत के साथ ही नीदरलैंड्स की टीम 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में हॉकी के लिए क्वालिफाई कर लिया.
पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में पाकिस्तान की टीम मुकाबले में कहीं नहीं टिकी. डच टीम ने बेहतरीन आक्रमण करते हुए हॉफ टाइम तक पाकिस्तान पर 4-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद फिर पाकिस्तान खेल में वापसी नहीं कर सका. नीदरलैंड्स की ओर से मिंक वैन डेर वीरडेन, ब्योर्न केलरमैन, मिर्को प्रुइजर,टे रेंस पिएटर्स और जिप जैनसेन ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए गोल दागे. इन खिलाड़ियों के आगे पाकिस्तान की एक न चली. पाकिस्तान की ओर से एक मात्र गोल रिजवान अली ने किया.
पाकिस्तान हॉकी टीम का ओलिंपिक खेलों में ठीकठाक प्रदर्शन रहा है. पाकिस्तान ने साल 1960, 1968 और 1984 में ओलिंपिक का खिताब जीतने में सफल रही. पाकिस्तान ने अंतिम बार साल 1962 में ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था. उसके बाद पाकिस्तान की हॉकी ओलिंपिक में कोई भी पदक नहीं जीत पाई है. अुब इस हार के बाद पाकिस्तान की टीेम टोक्यो ओलिंपिक में नहीं खेल पाएगी.
Netherlands 6-1 Pakistan – NETHERLANDS QUALIFY FOR TOKYO 2020 https://t.co/p0P6oEWXAJ pic.twitter.com/2rwlJuSL6E
— Pakistan Hockey (PHF) (@PHFOfficial) October 27, 2019
FIH Hockey Olympic Qualifiers Match 11 Highlights: Netherlands vs Pakistan#RoadToTokyo #Tokyo2020 #GiftOfHockey@oranjehockey @PHFOfficial @olympicchannel @Tokyo2020 @Olympics pic.twitter.com/V8JzCrXtVL
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) October 27, 2019
पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ी राशिद महमूद ने इस पर निराशा जताते हुए कहा कि ये हमारी टीम के लिए बहुत बुरा दिन है. हमने ओलिंपिक में खेलने का मौका गंवा दिया. हम दूसरे मुकाबले में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और डट टीम ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. इससे पहले शनिवार को खेले गए पहले क्वालिफायर में दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर रही थीं.
https://youtu.be/N5IG5SZuEfU