Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Ayodhya Diwali Saryu Deepotsav Photo: यूपी के अयोध्या में सरयू घाट पर आज शाम भव्य दीपोत्सव का आयोजन, 5 लाख 21 हजार दीपों से रोशन होगी रामनगरी

Ayodhya Diwali Saryu Deepotsav Photo: यूपी के अयोध्या में सरयू घाट पर आज शाम भव्य दीपोत्सव का आयोजन, 5 लाख 21 हजार दीपों से रोशन होगी रामनगरी

Ayodhya Diwali Saryu Deepotsav Photo: दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आज पूरी रामनगरी में 5 लाख 51 हजार दीए से रोशन की जाएगी. इसके लिए योगी सरकार ने करोड़ो रुपये खर्च किए हैं. शाम साढ़े सात बजे सभी घाटों और पूरी राम नगरी में 5 लाख 51 हजार दीप जलाए जाएंगे. रामकी पैड़ी घाटों पर चार लाख दीप दलेंगे, बाकि 1 लाख 51 हजार दीए दूसरे चुनिंदा जगहों पर जगमगन होंगे.

Advertisement
Untitled-Ayodhya Diwali Saryu Deepotsav Photo
  • October 26, 2019 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दीपावली के अवसर पर भगवान राम के शहर अयोध्या में आज यानी 26 अक्टूबर को भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है. योगी सरकार ने सरकार में आने के बाद तीन साल पहले छोटी दिवाली करे दिन भव्य दीपोत्सव की शुरुआत की थी. इस साल पहले से कहीं बड़ा दीपोत्सव होगा. आज पूरी रामनगरी में 5 लाख 51 हजार दीए से रोशन की जाएगी. दीपोत्सव के दीयों को जलाने के लिए 21000 लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल होगा. 

दीपोत्सव के अवसर पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फिजी गणराज्य की उपसभापति एवं सांसद वीना भटनागर, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री तथा अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे. शाम साढ़े सात बजे सभी घाटों और पूरी राम नगरी में 5 लाख 51 हजार दीप जलाए जाएंगे. रामकी पैड़ी घाटों पर चार लाख दीप दलेंगे, बाकि 1 लाख 51 हजार दीए दूसरे चुनिंदा जगहों पर जगमगन होंगे. इतने दीपों को एक साथ जलाना अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. यह दीपोत्सव गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा.

आज सुबह दस बजे से दोपहर 2 बजे तक राम से जुड़ी झांकियों की शोबा यात्रा निकाली जा चुकी है. मुख्यमंत्री पौने चार से इस शोभा यात्रा में शामिल होंगे. इसके बाद राम-सीता हेलीकॉप्टर वाले उड़न खटोले से उतरेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान स्वरूप का तिलक करके राम का राज्यभिषेक करेंगे.

Also Read, ये भी पढ़ें– Happy Diwali 2019 Greetings: दीवाली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खास शुभकामनाओं वाला मैसेज और ग्रीटिंग्स

शाम साढ़े छह से सात बजे तक नया घाट पर सरयू की आरती करेंगे और रात 8 बजे राम पैड़ी पर राम कथा का प्रदर्शन होगा. करीब सवा 8 बजे सरयब पुल से आतिशबाजी और फिर राच साढ़े आठ बजे से दस बजे तक भारत, नेपाल, श्रीलंका, इंडोनेशिया, फिलीपींस की रामलीला का मंचन किया जायेगा.

Happy Diwali 2019 Shayari in Hindi: दीपों के त्योहार दीपावली पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ये हिंंदी शायरी भेज कहें हैपी दीवाली

Delhi BJP Leaders To Celebrate Diwali In Unauthorised Colonies: दिल्ली बीजेपी का आदेश- भाजपा नेता दीवाली के दिन अनाधिकृत कॉलोनियों के हर घर जाएं और लोगों से मिलें

Diwali 2019: दीवाली पर ये सावधानियां बरतकर आप खुद को और अपनी फैमिली को एयर पॉल्यूशन से बचा सकते हैं, जानें क्या करें और क्या न करें

Tags

Advertisement