Motorola Moto G8 Plus India Sale, Price, Specifications, Features: मोटोरोला मोटो G8 प्लस मोबाइल फोन की भारत में पहली सेल 29 अक्टूबर दोपहर 12 बजे होगी. ग्राहक इस फोन को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. मोटोरोला ने मोटो जी8 प्लस स्मार्टफोन को हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा है. जानिए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स क्या हैं.
नई दिल्ली. लेनोवो के मालिकाना हक वाले मोटोरोला ब्रांड ने भारत में अपना मोटो G8 प्लस मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है. ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मोटो G8 प्लस स्मार्टफोन की सेल 29 अक्टूबर 2019 दोपहर 12 बजे होगी. मोटोरोला मोटो जी8 प्लस के भारत में दाम 13,999 रुपये रखे गए हैं, कंपनी इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को कुछ ऑफर्स भी दे रही है. आइए जानते हैं कि मोटो जी8 प्लस मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशंस क्या-क्या हैं और इसमें क्या खास फीचर्स मौजूद हैं.
Moto G8 Plus की भारत में कीमत, ऑफर्स-
मोटोरोला ने मोटो G8 मोबाइल फोन की भारत में कीमत 13,999 रुपये रखी है. इसे ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इस फोन की पहली सेल 29 अक्टूबर दोपहर 12 बजे होगी.
मोटो G8 प्लस मोबाइल फोन की खरीद पर ग्राहकों को कुछ खास ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. रिलायंस जियो ग्राहक 2,200 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को क्लियरट्रिप और जूम कार के कूपन भी दिए जा रहे हैं.
Moto G8 Plus के स्पेसिफिकेशंस-
मोटोरोला मोटो G8 प्लस मोबाइल फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. फोन में क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 655 प्रोसेसर लगा है. यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है और एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करता है.
मोटोरोला मोटो G8 प्लस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है. वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
https://www.youtube.com/watch?v=QOskCYUYS7M
मोटोरोला मोटो G8 प्लस में 4,000mAh की बैटरी लगी है जो कि 15W टर्बो पावर-2 अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ रही है. वहीं ग्राहकों को इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई आकर्षक फीचर्स मिल जाएंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=M_c9jok7gpM
Also Read ये भी पढ़ें-
सैमसंग गैलेक्सी A51 मोबाइल फोन एंड्रॉयड 10 के साथ साल 2020 में होगा लॉन्च
64 जीबी स्टोरेज के साथ वीवो वाई3 मोबाइल फोन का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स