पटना. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एनडीए के प्रमुख घटक दल भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दी है कि अगर उसे दलितों से इतना ही प्रेम है तो वो रामविलास पासवान को सीएम और जीतनराम मांझी को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा कर दे.
लालू ने टिकट के दावेदारों से कहा है कि उनके पास केवल 100 सीटें हैं इसलिए कई लोगों का टिकट कटेगा और कई कर्मठ कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिल पाएगा. लालू ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो उनके घर पर भीड़ न लगाएं और उन्हें चुनाव प्रचार करने दें.
महागठबंधन में सीट और उम्मीदवारों की घोषणा 19 सितंबर को
इस बीच लालू की पार्टी की संसदीय समिति ने उम्मीदवार चयन के लिए उनको ही अधिकृत कर दिया है. लालू की पार्टी आरजेडी महागठबंधन का हिस्सा है जिसके सीएम कैंडिडेट मौजूदा सीएम नीतीश कुमार हैं.
नीतीश कुमार ने ट्विट करके कहा है कि महागठबंधन में कौन सी पार्टी किस सीट पर लड़ेगी ये तय हो गया है जो सूची औपचारिक रूप से 19 सितंबर को जारी कर दी जाएगी.