Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharahstra Haryana Sikkim Elections Sportperson Electoral Performance: महाराष्ट्र हरियाणा सिक्किम विधानसभा चुनावों में भाजपा के पहलवान योगेश्वर दत्त, बबिता फोगाट, हमरो सिक्किम पार्टी के फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया को मिली हार, हॉकी प्लेयर संदीप सिंह जीते

Maharahstra Haryana Sikkim Elections Sportperson Electoral Performance: महाराष्ट्र हरियाणा सिक्किम विधानसभा चुनावों में भाजपा के पहलवान योगेश्वर दत्त, बबिता फोगाट, हमरो सिक्किम पार्टी के फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया को मिली हार, हॉकी प्लेयर संदीप सिंह जीते

Maharahstra Haryana Sikkim Elections Sportperson Electoral Performance: महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम की कई विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव की मतगणना हो चुकी है. इस बार खेल जगत की कई हस्तियों ने अपनी किस्मत चुनावी मैदान में आजमाई है.बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त बड़ौदा सीट और बबीता फोगाट दादरी से हार गए हैं. इनके अलावा हमरो सिक्किम पार्टी के उम्मीदवार स्टार फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया को भी हार का समाना करना पड़ा है. वहीं भारतीय हॉकी टीम के पूर्व और भाजपा उम्मीदवार कप्तान संदीप सिंह हरियाणा की पहोवा सीटे से जीत गए हैं.

Advertisement
Maharahstra Haryana Sikkim Elections Sportperson Electoral Performance
  • October 24, 2019 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Maharahstra Haryana Sikkim Elections Sportperson Electoral Performance: महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम की कई विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. बड़ौदा सीट पर पहलवान योगेश्वर दत्त को कांग्रेस के श्री हरिकृष्ण हुड्डा ने हरा दिया है. महिला पहलवान बबीता फोगाट तो दादरी सीट पर दूसरे नंबर पर भी नहीं आ पाईं और हार गई. हालांकि हॉकी प्लेयर संदीस सिंह ने भाजपा को निराश नहीं किया और पिहोवा सीट पर कांग्रेस के मनदीप सिंह को हरा दिया है. वहीं फुटबाल स्टार बाइचुंग भूटिया को ना सिर्फ हार मिली बल्की उनकी जमानत भी जब्त हो गई.

योगेश्वर दत्त

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को बीजेपी ने बड़ौदा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. योगेश्वर दत्त का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार श्रीकृष्ण हुड्डा से था. शुरुआती रूझानों से ही योगेश्वर दत्त कांग्रेस उम्मीदवार से पीछे ही रहे. श्री कृष्ण हुड्डा ने योगेश्वर दत्त को 4840 वोटों से हराया है. योगेश्वर दत्त को कुल 37726 वोट प्राप्त हुए, वहीं श्रीकृष्ण हुड्डा को 42566 मत मिले. वोट फीसद की बात करें तो भाजपा के योगेश्वर दत्त को 30.73 प्रतिशत और कांग्रेस केश्रीकृष्ण हुड्डा को 34.67 फिसद मिला. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ही योगेश्वर दत्त बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्हें तुरंत पार्टी की तरफ से टिकट दे दिया गया था.

बबिता कुमारी फोगाट

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता और दंगल गर्ल महिला पहलवान बबिता कुमार
फोगाट को बीजेपी ने दादरी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. यहां पर उनका सामना निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर से हुआ. बबीता फोगाट चुनावी मैदान में किसी को पटखनी नहीं दे सकीं और इस सीट से हार गईं. निर्दलीय प्रत्याशी सोमबीर पहले नबंर पर रहे और उन्हें 43849 वोट मिले. दादरी सीट पर बबीता तीसरे नंबर रहीं. उन्हें 24786 वोट मिले. दूसरे नंबर पर जेजेपी के सतपाल सांगवान रहे, जिन्हें 24789 वोट मिले. बबिता कुमारी फोगाट उन खिलाड़ियों में शामिल थी जिन्हें बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल किया था और चुनाव का टिकट दिया था.

संदीप सिंह

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रहे संदीप सिंह को भाजपा ने हरियाणा की पहोवा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. संदीप सिंह का यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार मंदीप सिंह चट्ठा से था. संदीप सिंह ने भाजपा को निराश नहीं किया और पहोवा से जीत दर्ज की. भाजपा के संदीप सिंह ने कांग्रेस के मंदीप सिंह चट्टा को 5314 वोटों के अंतर से हरा दिया है. संदीप को कुल 42613 वोट मिले और मंदीप सिंह को 37299 वोट प्राप्त हुए. वोट फीसद की बात करें तो भाजपा के संदीप सिंह को 34.69 प्रतिशत और कांग्रेस के मंदीप सिंह चट्टा को 30.36 फिसद वोट मिले. संदीप सिंह भी उन स्टार खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल किया था. जीत की उम्मीद में पार्टी ने तुरंत टिकट भी दिया था.

 

बाइचुंग भूटिया

भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान रहे बाइचुंग भूटिया को हमरो सिक्किम पार्टी ने गंगटोक विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था. सिक्किम उपचुनाव में स्टार फुटबालर बाइचुंग भूटिया को हार का सामना करना पड़ा है. बाइचुंग भूटिया को मात्र 579 वोट ही मिले. गंगटोक सीट पर सबसे ज्यादा वोट भाजपा के यौंग शेरिंग लैपचा को मिले हैं. यौंग शेरिंग लैपचा को 2508 वोट मिले और उनका वोट प्रतिशित 40.88 फीसद रहा. वहीं बाइचुंग भूटिया का वोट प्रतिशत 9.44 फीसद है.

Maharashtra Chief Minister Shivsena BJP 50-50 Formula: महाराष्ट्र में आदित्य ठाकरे को डिप्टी सीएम बनते देखना है या फिर सीएम? शिवसेना को लेना होगा निर्णायक फैसला

Pradeep Sharma Nalasopara Election Result 2019: नालासोपारा में शिवसेना कैंडिडेट पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की हार तय, बीवीए प्रत्याशी क्षितिज हितेंद्र ठाकुर काफी आगे

Tags

Advertisement