Haryana Assembly Elections Results 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों में बहुमत से दूर भूपिंदर सिंह हुड्डा की कांग्रेस हर हाल में राज्य में सत्ता वापसी चाहती है जिसके लिए पार्टी जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं.
गुरुग्राम. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुमत से दूर कांग्रेस हर हाल में सरकार बनाना चाहती है जिसके लिए पार्टी जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को सीएम पद के लिए समर्थन को तैयार हैं. सूत्रों की मानें तो हरियाणा में कांग्रेस के सीएम चेहरे भूपिंदर सिंह हुड्डा से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बातचीत करते हुए हर किसी हाल में सरकार बनाने के लिए कहा है. दूसरी ओर प्रदेश की चुनाव प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी दिल्ली में वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात कर आगे की रणनीति तैयार की है.
एग्जिट पोल में हार चुकी कांग्रेस नतीजों में प्रदर्शन तो अच्छी कर पाई लेकिन बहुमत से दूर रह गई. ऐसे में जेजेपी की कम सीट ही सही लेकिन कांग्रेस के लिए सत्ता बनाने के लिए पर्याप्त साबित हो सकती है. इसी वजह से कांग्रेस गलती से भी हरियाणा में सरकार बनाने का मौका छोड़ना नहीं चाहती. इससे पहले कर्नाटक में भी कांग्रेस ऐसी स्थिति में खुद के पास ज्यादा सीटें होने के बावजूद जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी को सीएम बना चुकी है.
अगर कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने का सपना देख रही है तो आराम से दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री का पद सौंप सकती है. हालांकि, अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी इस मामले को लेकर नहीं मिली है. दोपहर के समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें गठबंधन या कांग्रेस की अगली रणनीति की तस्वीर साफ हो सकेगी.